• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सिक्योरिटी फोर्सेज ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए, 2 आतंकवादियों को मार गिराया..

एक डिफेन्स अधिकारी ने कहा कि सिक्योरिटी फोर्सेज ने सोमवार तड़के जम्मू-कश्मीर के पुंछ में देगवार टेरवान के सामान्य क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना और...
featured-img

एक डिफेन्स अधिकारी ने कहा कि सिक्योरिटी फोर्सेज ने सोमवार तड़के जम्मू-कश्मीर के पुंछ में देगवार टेरवान के सामान्य क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। एक आतंकवादी तुरंत गिर गया, और दूसरे आतंकवादी ने वापस भागने की कोशिश की, उलझा और मारा और LOC के पास गिरते हुए देखा गया। जम्मू के PRO (Defence) लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा, ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़े - Ahmedabad News : पंच तत्वों में विलीन हुए शहीद वीर महिपाल सिंह, अंतिम यात्रा में उमड़ी लाखों की भीड़, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजली

अधिकारियों के मुताबिक, पुंछ के गढ़ी बटालियन में देर रात करीब 2:00 बजे घात लगाकर संपर्क स्थापित किया गया। देगवार तेरवा के सामान्य क्षेत्र में दो व्यक्तियों को नियंत्रण रेखा के पार घूमते देखा गया। वहीं, कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि रविवार को तंगधार सेक्टर में भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में एक आतंकवादी मारा गया ।

पुलिस ने बताया कि तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की कोशिश करते समय मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया ।

कश्मीर जोन पुलिस ने एक tweet में कहा, "Army & Kupwara police in a joint #operation foiled an #infilitration bid by neutralising a #terrorist on #LoC in Amrohi area of #Tangdhar Sector. Incriminating materials, arms & ammunition recovered. Search operation in progress. Further details shall follow.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज