रशिया को मिला दुनिया का खतरनाक फाइटर जेट - SU 57
Moscow: सुखोई सू-57 फेलन (SU 57 – Felon) रूस का पहला स्टेल्थ एयरक्राफ्ट है. इसकी मदद से रूस यूक्रेन पर भारी तबाही मचा सकता है. इसलिए यह रूस के लिए रणनीतिक फायदेमंद माना जा रहा है. रूस की सेना ने 71 Su-57 का ऑर्डर दिया है. अभी तक पांच मिले हैं. SU 57 फाइटर जेट को एक पायलट उड़ाता है. इसकी अधिकतम गति 2135 किलोमीटर प्रतिघंटा है. हैरानी की बात ये है कि ये सुपरसोनिक स्पीड में 1500 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. यानी दुश्मन के
Moscow: सुखोई सू-57 फेलन (SU 57 – Felon) रूस का पहला स्टेल्थ एयरक्राफ्ट है. इसकी मदद से रूस यूक्रेन पर भारी तबाही मचा सकता है. इसलिए यह रूस के लिए रणनीतिक फायदेमंद माना जा रहा है. रूस की सेना ने 71 Su-57 का ऑर्डर दिया है. अभी तक पांच मिले हैं. SU 57 फाइटर जेट को एक पायलट उड़ाता है. इसकी अधिकतम गति 2135 किलोमीटर प्रतिघंटा है. हैरानी की बात ये है कि ये सुपरसोनिक स्पीड में 1500 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. यानी दुश्मन के इलाके में तेजी गति से हमला. इसकी जी लिमिट 9.0 है.