Plane Crashes : सरहद पर हादसा, जैसलमेर में टोही विमान हुआ क्रैश, हादसे में कोई जनहानि नहीं
Plane Crashes : जैसलमेर। सरहदी जिले जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश हुआ है। टोही विमान क्रैश के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायु सेना के अधिकारी पहुंचे मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड से टोही विमान में मलबे में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।
जाजिया गांव के पास हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर से 30 किलोमीटर दूर जाजिया गांव के समीप टोही विमान क्रैश की घटना घटित हुई है। जहां ये घटना हुई है, वहां खाली जगह थी। ऐसे में किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश... #Planecrash #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanFirst pic.twitter.com/UeK08tnyIG
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) April 25, 2024
मानव रहित होता है विमान
टोही विमान विशेष तकनीक से लैस मानव रहित विमान होता है। ये विमान आसमान से जासूसी गतिविधियों पर नजर रखता है। जानकारी के अनुसार इसे जासूसी विमान भी कहते हैं। पाकिस्तान बॉर्डर पर ये विमान निगरानी रख रहा था।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Bundi : पायलट ने मोदी और बिरला पर लगाया बड़ा आरोप, कहा – विकास के नाम पर दोनों ने जनता को ठगा
जलकर खाक हुआ विमान
हादसे के बाद विमान आग के हवाले हो गया। वायुसेना और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग को काबू किया गया। लेकिन जब तक आग बुझी, तब तक विमान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
यह भी पढ़ें : Adventurous Bride : दुल्हन ने दहेज लोभी शराबी दूल्हे को बारात सहित बैरंग लौटाया, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश
वायु सेना कराएगी जांच
वायुसेना ने इस हादसे के बाद हालांकि फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया। लेकिन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वायुसेना इस घटना की अपने स्तर पर जांच करवाएगी। हादसे के कारणों को लेकर एक उच्च स्तरीय टीम बनाई जा सकती है। इससे पूर्व भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।
.