पाकिस्तान के हथियार बने शोपीस! जानिए कैसे मिसाइल से लेकर ड्रोन तक निकले सिर्फ़ धुआं छोड़ती फुलझड़ियां?
जब पाकिस्तान ने भारत पर YIHA-III कामिकेज़ ड्रोन और फतेह-1 और 2 जैसी मिसाइलों से हमला किया, तो भारतीय रक्षा प्रणाली ने उन्हें आसमान में ही ऐसे चकनाचूर कर दिया जैसे कि कोई दिवाली का रॉकेट। पाकिस्तान के लाख दावों के बावजूद उसके हर हथियार ने उसे अब तक धोखा ही दिया है। चाहे वह तुर्की के ड्रोन हों या चीन से खरीदी गई मिसाइलें। भारत की सटीक जवाबी कार्रवाई ने साबित कर दिया कि अब पाकिस्तान की हर चाल का उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। आइए जानते हैं कैसे पाकिस्तानी हथियार फुलझड़ी साबित हुए...
कामिकेज़ ड्रोन का सपना हुआ चकनाचूर
पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित YIHA-III कामिकेज़ ड्रोन को अपनी 'गेम चेंजर' तकनीक बताया था। यह ड्रोन घंटों तक हवा में रहकर सटीक समय पर हमला करने में सक्षम था। लेकिन भारत के एडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD) सिस्टम ने इन्हें सीमा पार करते ही नष्ट कर दिया।
जिस ड्रोन को पाकिस्तान 'अजेय' समझता था, वह भारतीय तकनीक के सामने महज 15 मिनट भी नहीं टिक पाया। दिल्ली के रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पिछले 48 घंटों में भारत ने 37 ड्रोन मार गिराए हैं।
पाक की सबसे भरोसे मंद मिसाइलों को भी लगा तगड़ा झटका
जम्मू क्षेत्र में दागी गई फतेह-1 मिसाइल पाकिस्तानी सेना का गर्व थी। 140 किमी तक मार करने वाली इस मिसाइल को चीन की तकनीकी मदद से विकसित किया गया था। लेकिन भारत-इजरायल की संयुक्त उपलब्धि बराक-8 मिसाइल ने इसे आसमान में ही ध्वस्त कर दिया।
बराक-8 की खासियत है इसकी 360 डिग्री कवरेज क्षमता और एक साथ कई लक्ष्यों पर नजर रखने की क्षमता। पाकिस्तानी सेना के एक बड़े अधिकारी ने गुमनाम रहते हुए बताया कि इस हमले के बाद उनके 60% मिसाइल भंडार खत्म हो चुके हैं।
पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा मशीन का पर्दाफाश
पाकिस्तान लगातार झूठे दावे कर रहा है कि उसके हमले सफल हुए हैं। लेकिन भारतीय वायुसेना ने सभी एयरबेस के लाइव फुटेज जारी करके इन दावों को खारिज कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय विमानों को मानव ढाल बनाकर हमले किए, जबकि भारत ने अपने सभी प्रहारों में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पूरा ख्याल रखा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पाकिस्तान की इस हरकत की शिकायत भी की है।
भारत की अगली रणनीति क्या?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि अब हर हमले का जवाब दोगुना शक्ति से दिया जाएगा। भारत ने अपनी सर्जिकल स्ट्राइक क्षमता को और मजबूत किया है, जिसमें राफेल लड़ाकू विमानों से स्कॉल्प मिसाइलों का इस्तेमाल शामिल है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर में 12 और आतंकी ठिकानों को निशाने पर लिया है। आने वाले 72 घंटे निर्णायक साबित होंगे।
यह भी पढ़ें: