नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

"पाकिस्तान पर खूब भारी पड़ा भारत", जानिए अमेरिकी अखबार ने कैसे खोल दी नापाक दावों की पोल?

NYT की सैटेलाइट रिपोर्ट में खुलासा—भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया, पाकिस्तानी दावे निकले झूठे।
10:45 AM May 15, 2025 IST | Rohit Agrawal
NYT की सैटेलाइट रिपोर्ट में खुलासा—भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया, पाकिस्तानी दावे निकले झूठे।

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसने पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा की धज्जियां उड़ा दी हैं। दरअसल सैटेलाइट तस्वीरों के विश्लेषण से पता चला है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कम से कम पांच प्रमुख एयरबेस और सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जबकि पाकिस्तान के भारतीय सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाने के सारे दावे झूठे साबित हुए हैं। यह रिपोर्ट उस समय सामने आई है जब पाकिस्तान लगातार अपनी "जीत" का ढोल पीट रहा था।

सैटेलाइट तस्वीरों से सामने आया सच

बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरों का विस्तृत विश्लेषण किया है। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर स्थित एयरक्राफ्ट हैंगर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

यह एयरबेस कराची से महज 100 मील की दूरी पर स्थित है और पाकिस्तानी वायुसेना के लिए अहम है। इसी तरह नूर खान एयरबेस, जो पाकिस्तानी सेना मुख्यालय से सिर्फ 15 मील दूर है, के रनवे और संचार प्रणाली को भारी क्षति पहुंची है। सैटेलाइट तस्वीरों में सरगोधा एयरबेस के रनवे पर हुए नुकसान को भी साफ तौर पर देखा जा सकता है।

पाकिस्तान के झूठे दावों की उड़ी धज्जियां

पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के उधमपुर एयरबेस को "तबाह" कर दिया है। लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की 12 मई की सैटेलाइट तस्वीरों में इस एयरबेस को पूरी तरह से सुरक्षित दिखाया गया है। रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि पाकिस्तान ने जिन भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का दावा किया है, उनमें से किसी पर भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। यहां तक कि उन ठिकानों पर भी कोई क्षति नहीं दिखाई देती जहां हमला होने के दावे किए गए थे। इससे साफ हो गया है कि पाकिस्तान अपनी हार को छुपाने के लिए झूठे दावे कर रहा था।

ड्रोन और मिसाइल युद्ध में भारत की शानदार जीत

ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने 7-8 मई को चीन के एयर डिफेंस सिस्टम और तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल कर भारत पर हमला किया था। लेकिन भारतीय वायुसेना ने आकाश मिसाइल और पिकोरा रडार सिस्टम की मदद से इन सभी हमलों को विफल कर दिया।

भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर स्थित पाकिस्तानी एयर डिफेंस रडार को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसे 1999 के कारगिल युद्ध के बाद का सबसे बड़ा सैन्य संघर्ष बताया है, जिसमें भारत ने साबित कर दिया कि वह पाकिस्तान को बिना जमीनी लड़ाई के भी मुंहतोड़ जवाब दे सकता है।

रणनीतिक जीत से मजबूत हुआ भारत का रुख

न्यूयॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका था। भारत ने न केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तानी सेना के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया। इस संघर्ष ने भारत की सैन्य क्षमताओं को एक बार फिर साबित किया है और पाकिस्तान को यह समझा दिया है कि भारत अब पुरानी रणनीति से आगे बढ़ चुका है। अब पाकिस्तान के पास जीत के झूठे दावों के अलावा कुछ नहीं बचा है, जबकि भारत ने अपनी शक्ति और संकल्प का परिचय देते हुए एक बार फिर अपनी बढ़त साबित की है।

यह भी पढ़ें:

क्या होती है DGMO हॉटलाइन? भारत-पाक के बीच कैसे होती है सीधे जनरल्स की बातचीत? जानिए पूरा किस्सा...

जानें कौन है ये कपल? जिसने शहीद मुरली नायक के परिवार को सौंप दिए 109001 रुपये, कैंसल की अपनी विदेश ट्रिप

Tags :
Bholaari AirbaseDefence NewsIndia-Pakistan ConflictIndian Air ForceMilitary Strikenew York TimesNoor Khan AirbaseOperation SindoorPakistani PropagandaSatellite imagery

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article