• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सीजफायर की मिन्नत तक… सिर्फ 86 घंटों में कैसे घुटनों पर आ गया पाकिस्तान?

7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने POK में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए, 86 घंटे में पाकिस्तान की हर कोशिश नाकाम रही।
featured-img

7 मई की रात करीब 1 बजे जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, तो पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं था कि अगले 86 घंटे उसके लिए इतने भयावह होंगे! पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने जिस तरह से पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया। लेकिन असली कहानी तो तब शुरू हुई जब पाकिस्तान ने जवाबी हमले की कोशिश की और भारत की सैन्य ताकत के आगे बुरी तरह फेल हो गया। आइए देखते हैं वो 86 घंटे जिन्होंने पाकिस्तान को सीजफायर के लिए मजबूर कर दिया...

7 मई: ऑपरेशन सिंदूर से आतंक पर ऐतिहासिक प्रहार

रात 1:03 से 1:35 बजे के बीच भारतीय सेना और नौसेना की संयुक्त कार्रवाई ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया। सियालकोट स्थित महमूना जोया आतंकी शिविर, POK के कोटली में गुलपुर आतंकी शिविर और अब्बास आतंकी समूह के ठिकाने पूरी तरह नष्ट हो गए। भारत ने स्पष्ट किया कि उसका निशाना सिर्फ आतंकी थे, न कि पाकिस्तानी सेना। इस ऑपरेशन में इजरायल के पत्रकार की हत्या का जिम्मेदार आतंकी भी मारा गया।

8 मई: पाक बौखलाहट में कर बैठा भारी भूल

ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने 8 मई को LOC पर सीजफायर तोड़ा। उसने अवंतीपुरा, श्रीनगर से लेकर भुज तक 15 भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की। लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने हर हमले को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की गोलीबारी में 16 निर्दोष नागरिक मारे गए, जिसके जवाब में भारत ने लाहौर की वायु रक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया।

Operation Sindoor

9 मई: 400 ड्रोन हमले की विफलता

तीसरे दिन पाकिस्तान ने और हद पार करते हुए 300-400 ड्रोन से भारत पर हमला किया। गुजरात से जम्मू-कश्मीर तक फैले 15 शहरों को निशाना बनाया गया, लेकिन भारत के एंटी-ड्रोन सिस्टम ने इनमें से अधिकांश को मार गिराया। जवाब में भारत ने लाहौर, इस्लामाबाद, कराची समेत पाकिस्तान के कई शहरों को निशाना बनाया। इस दिन पाकिस्तान का चीन निर्मित J-17 फाइटर जेट भी मार गिराया गया।

Drone Attack Pakistan

10 मई: सारे हथकंडे फेल होने पर पाक ने टेके घुटने

अपनी लगातार विफलताओं के बाद पाकिस्तान ने 10 मई को भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। उधमपुर, आवंतीपुरा और श्रीनगर एयरबेस पर हमले की कोशिश फिर विफल रही। भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान के चार प्रमुख एयरबेस - नूर खान, रफीकी, मुरीद और एक अन्य बेस पूरी तरह नष्ट हो गए। दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तानी DGMO ने भारत को फोन कर सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे शाम 5 बजे से लागू किया गया।

यह भी पढ़ें:

1971 के युद्ध और 2025 में क्या अंतर है? शशि थरूर ने बताया भारत-पाक के बीच सीजफायर क्यों जरूरी

भारत का ऐतिहासिक फैसला: अब हर आतंकी हमला युद्ध की घोषणा माना जाएगा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज