नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

धुआं-धुआं हुआ पाकिस्तान! लाहौर-कराची समेत 10 शहरों में गूंजे तेज धमाके, पाक सेना ने ठीकरा भारत पर फोड़ा…

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमला किया, 10 शहरों में धमाके, एयरपोर्ट सील, सेना हाई अलर्ट पर।
01:30 PM May 08, 2025 IST | Rohit Agrawal

पाकिस्तान में सन्नाटा टूटा और मिसाइलों की गूंज से आसमान गूंज उठा। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब ड्रोन हमलों ने लाहौर, कराची समेत 10 शहरों को दहला दिया। पाकिस्तान ने इन हमलों का ठीकरा भारत पर फोड़ा, लेकिन उसकी बौखलाहट उसकी बेबसी बयां कर रही है। एयरपोर्ट बंद, घर खाली, और सेना अलर्ट पर—पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। यह भारत की ताकत का ऐलान है कि आतंक का हर अड्डा अब निशाने पर है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ड्रोन हमलों का कहर

7 मई 2025 को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए, और आतंक की रीढ़ टूटी। इसके बाद 8 मई की सुबह लाहौर, कराची, रावलपिंडी, सियालकोट, गुजरांवाला, अटक, शेखपुरा, नरोवाल, चकवाल और बहावलपुर में ड्रोन हमलों ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि भारत ने 12 ड्रोन भेजे, जिनमें से कई को मार गिराया गया। लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट पर हुए धमाके ने हड़कंप मचा दिया, और पाकिस्तान ने भारत पर "नंगी आक्रामकता" का आरोप लगाया।

लाहौर और कराची में बड़ी संख्या में धमाके

लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट पर सुबह 2:45 बजे एक जोरदार धमाका हुआ, जिसे पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ड्रोन हमला बताया। कराची, रावलपिंडी और सियालकोट में भी लगातार धमाकों की खबरें आईं। पाकिस्तान ने तुरंत लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट, पेशावर और स्कर्दू हवाई अड्डों को बंद कर दिया। 48 घंटे के लिए हवाई क्षेत्र को सील कर दिया गया, और कतर, सऊदी और अमीरात की उड़ानें रद्द हो गईं। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि चार सैनिक लाहौर में घायल हुए, और मस्जिद बिलाल जैसे नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसकी कार्रवाई आतंकी ठिकानों तक सीमित थी।

जनता में दहशत के बीच खाली कराए गए घर

हमलों के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने लोगों से घरों में रहने की अपील की। मुजफ्फराबाद, लाहौर और कराची में बिजली कटौती और धमाकों के बाद लोग घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की ओर भागे। भारतीय सीमा से सटे पुंछ, उरी और भिंबर गली में भी गोलीबारी की खबरें आईं, जिससे दोनों ओर के गांव खाली कराए गए। पाकिस्तान ने दावा किया कि इन हमलों में 26 नागरिक मारे गए, जिनमें बच्चे शामिल हैं, लेकिन स्थानीय रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर 150-200 आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। भारत ने इन दावों को "पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा" करार दिया।

यह भी पढ़ें :

Lahore Blasts : धमाकों की गूंज, सायरन की चीख और घर छोड़कर भागते लोग… आखिर सुबह–सुबह लाहौर में क्या हुआ?

Operation Sindoor: भारतीय विमानों को गिराने का सबूत पूछा.. तो सक बका कर क्या बोल गया ख्वाजा आसिफ़?

Tags :
Airspace closureCross-border tensionsDrone Strikes 2025India-Pakistan Conflictindian armyKarachi blastsLahore attackMasood AzharOperation SindoorPOK strikesTerror Camps

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article