• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और गुजरात तक... कैसा दिखता है भारत-पाक बॉर्डर, कहां क्या है हाल?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ा, सेना चार संवेदनशील मोर्चों पर तैनात। जानिए किन इलाकों में आमने-सामने हैं दोनों देश।
featured-img

भारत के आतंक पर अब तक के सबसे बड़े बार के बाद पाक सीमा पर लगातार तनाव के हालात बने हुए हैं। रात हो या दिन कब और कौन किसकी सीमा में घुसकर वार कर जाए कुछ नहीं पता। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से स्थिति और विस्फोटक हो गई है। बौखलाए पाकिस्तान ने LoC पर सीजफायर तोड़ा, ड्रोन हमले किए, लेकिन भारतीय सेना ने हर घुसपैठ को नाकाम कर दिया। पर सवाल यह है कि यह जंग की आग किन-किन इलाकों में सुलग रही है? आइए डालते हैं एक नजर उन चार मोर्चों पर जहां भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आमने-सामने हैं...

जम्मू-कश्मीर: वह खूनी रेखा जहां हर पल टूटता है सीजफायर

जम्मू-कश्मीर में 740 किमी लंबी नियंत्रण रेखा (LoC) दुनिया की सबसे गर्म सीमाओं में से एक है। यहां पुंछ, राजौरी और कारगिल जैसे इलाके ऐसे हैं जहां पाकिस्तानी सेना रोज सीजफायर तोड़ती है। 1999 के कारगिल युद्ध से लेकर आज तक, इस इलाके ने कितने ही सैनिकों का खून देखा है।

आज भी यहां के गांवों में बंकर बने हुए हैं और स्कूलों में बच्चों को गोलीबारी का डर सिखाया जाता है। 1971 की जंग के बाद शिमला समझौते में इस रेखा को मान्यता मिली थी, लेकिन पाकिस्तान आज भी इसे नहीं मानता।

पंजाब: वाघा बॉर्डर की शान के पीछे छिपा है पाक का खौफ

पंजाब की 535 किमी लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) पर वाघा बॉर्डर की रंगीन सेरेमनी दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन इसके पीछे छिपा है एक कड़वा सच। अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जैसे जिले अक्सर घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी का शिकार होते हैं। 2016 में पठानकोट एयरबेस हमला हो या 2019 का पुलवामा हमला, इन सभी की साजिश इसी सीमा के पार रची गई थी। बीएसएफ के जवान यहां रात-दिन पहरा देते हैं, लेकिन पाकिस्तान की शातिर चालें थमने का नाम नहीं लेतीं।

राजस्थान बॉर्डर: ऐतिहासिक युद्ध का मैदान है थार का रेगिस्तान

राजस्थान की 1,070 किमी लंबी सीमा थार के रेगिस्तान से गुजरती है। जैसलमेर का लोंगेवाला वह जगह है जहां 1971 की जंग में मात्र 120 भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी टैंकों का सामना किया था। आज भी यहां के रेत के टीलों के नीचे छिपे हैं लैंडमाइंस और बंकर।

श्रीगंगानगर से लेकर बाड़मेर तक, हर चौकी पर बीएसएफ के जवानों की नजरें सीमा पार टकटकी लगाए रहती हैं। पाकिस्तानी ड्रोन अक्सर इसी रेगिस्तानी इलाके से ड्रग्स और हथियार भेजने की कोशिश करते हैं।

गुजरात बॉर्डर: समुद्री सीमा पर चलता है साइलेंट वॉर

गुजरात की 506 किमी लंबी सीमा में सबसे खतरनाक है सरक्रीक का समुद्री इलाका। यहां पाकिस्तानी मछुआरे अक्सर भारतीय पानी में घुस आते हैं। 1999 में कराची बंदरगाह पर हमला करने वाले भारतीय कमांडो भी इसी रास्ते गए थे। कच्छ का रण और बनासकांठा का इलाका आज भी घुसपैठ के लिए संवेदनशील माना जाता है। यहां तटरक्षक बल और नेवी की नजर हर वक्त समुद्र पर टिकी रहती है।

यह भी पढ़ें:

पाक ड्रोन पर ऐसे कहर बनकर टूटा भारत का ये बाहुबली सिस्टम, एक मिनट में उगलता है 4,000 गोलियां! जानिए इसकी खासियत

जम्मू से जैसलमेर तक…कहां-कहां पाक ने की बीती रात नापाक हरकत? इंडियन आर्मी ने बताया कैसे भारत ने दिया मुंहतोड़ जबाब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज