नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाक की फतेह–1 को आसमान में ही फुस्स कर गई भारत की बराक-8 मिसाइल… जानिए क्या है इस धाकड़ डिफेंस सिस्टम की ताकत?

भारत की बराक-8 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की फतेह-1 मिसाइल को हवा में मार गिराया। जानिए इसकी तकनीक, ताकत और तैनाती की कहानी।
11:37 AM May 10, 2025 IST | Rohit Agrawal
भारत की बराक-8 वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की फतेह-1 मिसाइल को हवा में मार गिराया। जानिए इसकी तकनीक, ताकत और तैनाती की कहानी।

जब पाकिस्तान ने भारत पर फतेह-1 मिसाइल दागी, तो भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने बराक-8 मिसाइल से उसे आसमान में ही ध्वस्त कर दिया! यह वही बराक-8 है जिसे भारत और इजरायल ने मिलकर विकसित किया है, और यह 100 किमी तक मार करने में सक्षम है। लेकिन क्या खास है इस मिसाइल में जिसने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया? आइए जानते हैं इस 'बाहुबली' हथियार की पूरी कहानी...

फतेह-1 पर कैसे भारी पड़ी भारत की बराक–8?

10 मई की सुबह पाकिस्तान ने जम्मू एयरबेस और उधमपुर पर फतेह-1 बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। फतेह-1 पाकिस्तान की एक छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जो लगभग 140 किमी तक मार कर सकती है। लेकिन भारत की बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इसे हवा में ही नष्ट कर दिया। बराक-8 की खासियत यह है कि यह न सिर्फ बैलिस्टिक मिसाइलों को, बल्कि ड्रोन, क्रूज मिसाइल और लड़ाकू विमानों को भी मार गिराने में सक्षम है।

क्या है बराक-8 की खास बात?

360-डिग्री कवरेज और एक साथ कई टारगेट बराक-8 को भारत (DRDO) और इजरायल (IAI) ने मिलकर बनाया है। इसकी कुछ खास विशेषताएं हैं:

रेंज: 70-100 किमी (अब इसे बढ़ाकर 150 किमी किया जा रहा है)

स्पीड: मैक 2 (यानी ध्वनि की गति से दोगुनी रफ्तार)

वारहेड: 60 किलोग्राम का विस्फोटक, जो निकटता फ्यूज से टकराने से पहले ही फट जाता है।

मल्टी-टारगेट क्षमता: एक साथ कई हमलों को रोक सकती है

360-डिग्री कवरेज: किसी भी दिशा से आने वाले खतरे को भांप लेती है

इसके अलावा, बराक-8 में एक्टिव रडार होमिंग तकनीक है, जिससे यह अपने लक्ष्य को खुद ही ट्रैक कर लेती है। यही वजह है कि पाकिस्तान की फतेह-1 मिसाइल बच नहीं पाई।

पाकिस्तान की फतेह-1 बनाम भारत की बराक-8

पाक की बैलेस्टिक मिसाइल फतेह 1 भले ही अधिक दूरी तक वार करती हो लेकिन सटीकता के मामले में बराक के आगे कहीं नहीं टिकती। बराक 8 अपनी स्पीड और एक्यूरेसी के चलते ही फतेह 1 पर फतेह हासिल कर सकी।

विशेषताफतेह-1 (पाकिस्तान)बराक-8 (भारत)
रेंज140 किमी100 किमी
स्पीडमैक 3मैक 2
वारहेड500 किलोग्राम60 किलोग्राम
टारगेटिंगसिंगल टारगेटमल्टी-टारगेट
रक्षाकोई डिफेंस नहींमिसाइल डिफेंस सिस्टम

 

तालिका से साफ है कि फतेह-1 ज्यादा दूरी तक मार कर सकती है, लेकिन बराक-8 एयर डिफेंस में ज्यादा कारगर है। फतेह-1 को रोकने के लिए बराक-8 की स्पीड और एक्यूरेसी काफी है।

भारत ने कहां-कहां तैनात की है बराक-8?

भारत ने बराक-8 को अपने सभी प्रमुख सैन्य ठिकानों और नेवल शिप्स पर तैनात किया है। यह मिसाइल INS कोलकाता, INS कोची और INS चेन्नई जैसे युद्धपोतों पर लगी हुई है। इसके अलावा, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे महत्वपूर्ण शहरों की हवाई सुरक्षा में भी बराक-8 का इस्तेमाल होता है।

पाक की हर मिसाइल का जवाब है बराक-8

पाकिस्तान ने फतेह-1 से हमला करके भारत को डराने की कोशिश की, लेकिन बराक-8 ने उसकी हवा निकाल दी। यह मिसाइल न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि चीन जैसे दुश्मनों के लिए भी चुनौती है। अब भारत के पास ऐसी तकनीक है जो किसी भी हवाई हमले को फेल कर सकती है। पाकिस्तान को अब समझ लेना चाहिए कि भारत की वायु सुरक्षा अभेद्य है, और कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!

यह भी पढ़ें:

भारत-पाक जंग के बीच जनरल मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में लॉन्च किया 'बुनयान उल मरसूस', जानिए क्या है इसका मतलब?

भारत ने 6 बैलेस्टिक मिसाइलों से पाक को दहलाया, 3 एयरबेस तबाह होने की खबर; पाक आर्मी का दावा

Tags :
ballistic missileBarak-8Barak-8 vs Fateh-1DRDOFateh-1IAIIndia Missile DefenceIndian Air DefenceIsrael India MissilePakistan Missile

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article