नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं की महिलाएं, भाजपा ने ममता सरकार को घेरा

Sandeshkhali Case: संदेशखाली मामले में तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही है। अब संदेशखाली इलाके की महिलाएं अपने घरों से निकलकर टीएमसी नेता शाहजहां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंच रही हैं। वहां...
05:21 PM Feb 28, 2024 IST | Prashant Dixit
Sandeshkhali Case

Sandeshkhali Case: संदेशखाली मामले में तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही है। अब संदेशखाली इलाके की महिलाएं अपने घरों से निकलकर टीएमसी नेता शाहजहां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंच रही हैं।

वहां की महिला ने कहा

वहां (Sandeshkhali) की महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं, यहां की सड़के सही नहीं है, नलों में पानी नहीं आता है, इलेक्ट्रिक पोल भी किसी काम के नहीं हैं, हम डर में जी रहे है, शाहजहां शेख और गुंडों से डरते हैं, क्या एक व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है? अब कई दिन हो गए हैं, हम चाहते हैं, उसे सजा फांसी दी जाए।

किरन रिजिजू का बयान

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने संदेशखाली हिंसा (Sandeshkhali) को लेकर चिंता व्यक्त की है, उन्होंने मामले को शर्मनाक बताया है, टीएमसी सरकार पर मामले को छिपाने का आरोप भी लगाया है, बंगाल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक है, टीएमसी और ममता बनर्जी दोनों ही इस मामले को छिपाने की कोशिश कर रही है, अपराधियों को बचा रही है।

अग्निमित्रा पॉल का बयान

भाजपा विधायक (Sandeshkhali) अग्निमित्रा पॉल ने कहा, कोर्ट पर बंगाल के लोगों का भरोसा है, ममता बनर्जी की सरकार कोर्ट का बार-बार अपमान कर रही हैं, बार-बार बोलने के बाद भी शाहजहा शेख को गिरफ्तार नहीं किया गया है, मुख्यमंत्री के आदेश पर ही शेख शाहजहां को पकड़ा नहीं जा रहा है, उसको संरक्षण दिया जा रहा है, इसके लिए सीएम को सजा होनी चाहिए।

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
BJP leader on SandeshkhaliBJP on SandeshkhaliSandeshkhaliTMCTMC leader Shahjahan SheikhWomen of Sandeshkhaliटीएमसीटीएमसी नेता शाहजहां शेखसंदेशखालीसंदेशखाली की महिलाएंसंदेशखाली पर बीजेपीसंदेशखाली पर बीजेपी नेता

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article