Friday, July 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

One Chip Challenge: टिक-टॉक का 'वन चिप चैलेंज' बना 14 वर्षीय युवक की मौत का कारण..? जानिए पूरा माजरा

One Chip Challenge: आज के युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग हर कोई कर रहा है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट काफी तेज़ी से वायरल हो जाते हैं। लेकिन आपको जानकार बड़ी हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर...
featured-img

One Chip Challenge: आज के युग में इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग हर कोई कर रहा है। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट काफी तेज़ी से वायरल हो जाते हैं। लेकिन आपको जानकार बड़ी हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे चैलेंज (One Chip Challenge) भी काफी वायरल होते है, जिनसे व्यक्ति की जान जाने का जोखिम भी होता है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक ऐसा चैलेंज वायरल हो रहा हैं, जिनमें लोगों की जान जाने का खतरा भी है। इसके बावजूद लोग इस चैलेंज से दूरी नहीं बना रहे है। अब टिक-टॉक का 'वन चिप चैलेंज' एक युवक की मौत का कारण बन गया।

क्या है टिक-टॉक का 'वन चिप चैलेंज..?

बता दें भारत में काफी समय पहले ही टिक-टॉक को बैन कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद अन्य कई देशों में आज भी इसका काफी प्रचलन देखने को मिलता है। टिक-टॉक पर कई तरह के चैलेंज देखने को मिलते हैं। टिक-टॉक पर साल 2016 में 'वन चिप चैलेंज' की शुरुआत हुई थी, करीब सात साल बाद भी युवाओं के बीच इसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन अब यह चैलेंज एक युवक की मौत का कारण बन गया है।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लाइक से कमाई के चक्कर में हुई लाखों की ठगी, जानें क्या है पूरा मामला…

चिप्स कंपनी पाकी ने शुरू किया था ये चैलेंज:

टिक-टॉक का 'वन चिप चैलेंज साला 2016 से लगातार देखने को मिल रहा है। इसकी शुरुआत चिप्स कंपनी पाकी द्वारा की गई थी। अगर इस चैलेंज कि बात करें तो चैलेंज में कैरोलीना रीपर मिर्च के स्वाद वाली एक चिप्स को खाकर काफी देर तक पानी नहीं पीना होता है। बताया जाता है कि इस चिप्स में दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैसाचुसेट्स के रहने वाले 14 साल के हैरिस वोलोबा की 'वन चिप चैलेंज' में भाग लेने के बाद मृत्यु हुई थी।

मुंह और गले में होता है दर्द:

'वन चिप चैलेंज' में कैरोलीना रीपर मिर्च के स्वाद की एक चिप्स को खाकर काफी देर तक पानी नहीं पीना होता है। इस चिप्स में कैप्साइसिन होता है, जो मिर्च में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एक यौगिक है। इसके सेवन से लोगों को मुंह और गले में काफी दर्द होता है। इसके अलावा दिल का दौरा पड़ने की संभावना भी होती हैं।

ये भी पढ़ें: एटीएम से पैसे निकलवाने गई युवती के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे!

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज