नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UP Crime: युवक को पत्नी से चाय मांगना पड़ा भारी, आंख में घोंप दी कैंची

UP Crime: यूपी में रोजाना आपराधिक घटना सामने आ रही है। लेकिन कुछ घरेलू झगड़ों से जुड़ी हैरान कर देने वाली वारदात भी इन दिनों काफी बढ़ गई है। अब एक ऐसा मामला (UP Crime) सामने आया है जिसे सुनकर...
06:19 PM Dec 28, 2023 IST | surya soni

UP Crime: यूपी में रोजाना आपराधिक घटना सामने आ रही है। लेकिन कुछ घरेलू झगड़ों से जुड़ी हैरान कर देने वाली वारदात भी इन दिनों काफी बढ़ गई है। अब एक ऐसा मामला (UP Crime) सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। जी हां, एक युवक को अपनी पत्नी से चाय मांगना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि जब युवक ने अपनी पत्नी को चाय के लिए कहा तो उसने गुस्से में आंख में कैंची घोंप दी। पीड़ित युवक को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

युवक को पत्नी से चाय मांगना पड़ा भारी:

पति-पत्नी अक्सर साथ बैठकर चाय की चुस्की लेते हैं। लेकिन यूपी में एक अजीब ही वाक्या सामने आया हैं। यहां पति को अपनी पत्नी से चाय मांगना भारी पड़ गया। उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई। पति ने जब अपनी पत्नी से चाय मांगी तो नाराज पत्नी ने चाय देने के बजाए उसके आंखों में कैंची घोंप दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन साल पहले हुई थी शादी:

इस हैरतअंगेज घटना के बाद आस-पास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की सधी तीन साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से दोनों में अनबन शुरू हो गई। बताया जा रहा हैं कि पति-पत्नी में अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। लेकिन युवक को शायद इस बात का अंदाज़ा नहीं होगा कि ये घरेलू लड़ाई एक दिन उसकी जान पर बन आएगी।

घटना के बाद से महिला फरार:

बताया जा रहा हैं कि इस वारदात को अंजाम देकर वो महिला पकड़े जाने के डर से फरार हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हैं। पुलिस ने बताया की दोनों के बीच पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी हैं। ऐसे में पूरी घटना का महिला के पकड़ में आने के बाद ही चलेगा।

यह भी पढ़ें – Lady Don Pooja Saini: गोगामेड़ी हत्याकांड में लेडी डॉन पूजा सैनी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं तार

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
baghpat crimebaghpat crime newsChailatest baghpat crime newsup baghpatUP Newsuttar pradesh crime newswoman stabs husband in eye with scissorswoman stabs husband in eyes for teawoman stabs husband with scissors

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article