नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, नजफगढ़ के मित्राऊं गांव से दबोचा गया अपराधी

कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती के खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, अवैध हथियार रखने समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।
05:10 PM Jul 25, 2025 IST | srkauthor
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती के खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, अवैध हथियार रखने समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।

Delhi : दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती (Naveen Khati) को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी नजफगढ़ स्थित उसके पैतृक गांव मित्राऊं में एक गुप्त छापेमारी के दौरान की गई। नवीन खाती लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, अवैध हथियार रखने समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।

खाती गैंग पर हत्या, हत्या की कोशिश, अवैध वसूली, फिरौती मांगने, और रैकेट चलाने जैसे कई आरोप

नवीन खाती दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर सक्रिय गैंगस्टरों में से एक है। वह मूल रूप से दिल्ली के बाहरी इलाके मित्राऊं गांव का निवासी है और पिछले कई सालों से संगठित अपराधों में शामिल रहा है। खाती गैंग पर हत्या, हत्या की कोशिश, अवैध वसूली, फिरौती मांगने, और रैकेट चलाने जैसे कई आरोप लगे हैं। पुलिस के मुताबिक नवीन खाती के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा (Delhi-Haryana) में दर्जनों केस दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है, लेकिन हर बार जमानत पर छूटकर फिर से अपराध की दुनिया में लौट आया। दिल्ली पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि नवीन खाती अपने गांव में छुपा हुआ है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की स्पेशल सेल ने एक गुप्त योजना बनाई और रात के समय गांव मित्राऊं में छापा मारा गया। पुलिस के पहुंचते ही नवीन खाती ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों (Special Cell of Delhi Police) ने उसे घेर लिया और पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।

दिल्ली-हरियाणा पकड़ मजबूत करने के लिए खाती गैंग लगातार हिंसक वारदातों को दे रही थी अंजाम

नवीन खाती (Naveen Khati) का नाम कई गैंगवार में सामने आ चुका है। वह खासतौर पर अपने विरोधी गैंगों को खत्म करने के लिए कुख्यात है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, खाती गैंग दिल्ली और हरियाणा में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहा था। खाती का संबंध दिल्ली के कुछ और बड़े अपराधियों से भी रहा है और वह इनसे मिलकर अपराध की रणनीति बनाता था। दिल्ली पुलिस ने नवीन खाती की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे दिल्ली-एनसीआर में हाल के दिनों में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों पर लगाम लगेगी। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी मिल सके। साथ ही ये भी जांच की जा रही है कि क्या वह किसी बड़े आपराधिक षड्यंत्र को अंजाम देने की फिराक में था।

यह भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज, ऐसा करने वाले और दूसरे पीएम 

नवीन खाती को पुलिस रिमांड में भेजा गया

नवीन खाती को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड में भेजा गया है। पुलिस अब उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके पास हथियार कहां से आते हैं ? गैंग की फंडिंग कैसे होती है ? और किन-किन राजनीतिक या स्थानीय स्तर के लोगों से उसका संपर्क है? खाती के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रखा जा सके। नवीन खाती की गिरफ्तारी न केवल पुलिस की एक अहम जीत है, बल्कि यह संदेश भी है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों पर अब सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। आने वाले समय में पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई और मामलों की कड़ियां खुलेंगी और गैंगवार के इस चक्रव्यूह को तोड़ने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- कली कीटनाशक के लेकर केंद्रिय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए सख्त, 'किसी भी हालत में नकली कीट बिकने नहीं पाएं' 

Tags :
Delhi-NCRGangster Naveen Khatiharyanahind first newsIllegal WeaponMitraonNajafgarhNational Security ActNSASpecial Cell of Delhi Police

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article