नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Udaipur Crime News: राजस्थान में दिलदहला देने वाली घटना आई सामने, सिगरेट न देने पर दोस्त की कर दी हत्या

Udaipur Crime News: हर किसी के जीवन में दोस्त होना आम बात है। लोगों की दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने की कई किस्से-कहानियां हम सुनते हैं। लेकिन राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Crime News) से एक युवक ने दोस्ती के नाम...
04:39 PM Oct 11, 2023 IST | surya soni

Udaipur Crime News: हर किसी के जीवन में दोस्त होना आम बात है। लोगों की दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने की कई किस्से-कहानियां हम सुनते हैं। लेकिन राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Crime News) से एक युवक ने दोस्ती के नाम को ही शर्मसार कर दिया। आरोपी युवक ने सिर्फ सिगरेट ना देने पर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ हैं। लोगों में घटना के बाद भय का माहौल भी नज़र आया। राजस्थान के उदयपुर शहर में देर रात चौंकाने वाली घटना सामने आई।

सिगरेट न देने पर दोस्त की कर दी हत्या:

बता दें दो युवक देर रात बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। ये दोनों युवक आपस में गहरे दोस्त बताए जा रहे थे। लेकिन दोनों के बीच शराब पीने के बाद सिगरेट को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि, एक ने दूसरे पर ताबड़तोड़ चाकू से पांच वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन जब लोगों को झगड़े के कारण का पता चला तो सभी हैरान रह गए। आरोपी दोस्त ने दूसरे से सिगरेट मांगी तो उसने मना कर दिया। बस इसी बात से गुस्सा होकर उसने दोस्त की हत्या कर दी।

सिगरेट देने से मना किया तो...

बता दें दोनों ने पहले शराब का सेवन किया। इसके बाद आरोपी दोस्त ने सिगरेट मांगी। रोहित ने सिगरेट देने से मना कर दिया. इससे आरोपी दोस्त को गुस्सा आ गया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर आरोपी ने अपनी जेब से चाकू निकालकर युवक पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई।

आरोपी की तलाश जारी:

बता दें आरोपी युवक इस घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। वहां पहुंचे लोगों ने युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसके बाद युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। मृतक युवक के परिवार की तरफ से दी गई रिपोर्ट के बाद अब पुलिस द्वारा आरोपी तलाश की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – Kanpur Crime News : गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर बॉय़फ्रेंड ने किया ऐसा काम कि उड़ गए सबके होश, जानें क्या है पूरा मामला..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
drinking stabbed knifefriend murder Asked for a cigaretterajasthan newsUdaipur crimeUdaipur crime LATEST NEWSUdaipur crime LATREST NEWS UPDATEUdaipur crime NEWSUdaipur crime NEWS IN HINDI

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article