नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Assam Accident: असम के गोलाघाट में ट्रक और बस में भिड़ंत, 14 लोगों की मौत, 30 गंभीर रूप से घायल

Assam Accident: असम के गोलाघाट में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां डेरगांव के बालिजन इलाके में पिकनिक मनाने वालों से भरी मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। यह हादसा एनएच 37 पर सुबह करीब 5...
11:48 AM Jan 03, 2024 IST | Prashant Dixit
Assam Accident

Assam Accident: असम के गोलाघाट में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां डेरगांव के बालिजन इलाके में पिकनिक मनाने वालों से भरी मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। यह हादसा एनएच 37 पर सुबह करीब 5 बजे हुआ। इस भीषण टक्कर में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। इन मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि 30 घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

गोलाघाट में बस और ट्रक में भीषण भिड़त

गोलाघाट के पुलिस अधीक्षक ने असम एक्सीडेंट (Assam Accident) के बारे में बताया कि दुर्घटना सुबह डेरगांव के पास बालीजान में हुई। जब 45 टूरिस्ट लोगों भरी एक मिनी बस कोयला से भरे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना के समय बस ऊपरी असम की ओर जा रही थी। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 30 घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

असम एक्सीडेंट में 30 से ज्यादा घायल

अब जांच के बाद अधिक जानकारी बाद में सामने आयेगी। उससे पता चलेगा की हादसा क्यों हुआ। जोरहाट मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में 30 घायल लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार असम एक्सीडेंट (Assam Accident) सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर हुआ है।

बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर

असम में एक्सीडेंट (Assam Accident) हुई बस गोलाघाट जिले से पिकनिक के लिए तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर जा रही थी। फोर लेन राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक दूसरी दिशा से जोरहाट की ओर से आ रहा था। जबकि बस सही लेन में ही थी। सुबह कोहरा भी था। बस की ट्रक तेज गति में थे। उसी समय दोनों में भीषण टक्कर हो गई।

OTT INDIA आपको खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Assam AccidentGolaghat AccidentTruck and Bus AccidentTruck and Bus Accident in Assamअसम एक्सीडेंटअसम में ट्रक और बस का एक्सीडेंटट्रक और बस में भिड़त

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article