Monday, July 14, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

एक और अतुल सुभाष! जज साहब मर्दों के बारे में भी सोचो...आगरा में TCS मैनेजर का सुसाइड मामला

TCS मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड वीडियो में पत्नी और ससुराल वालों को ठहराया जिम्मेदार। जानिए पूरा मामला।
featured-img

TCS Manager Suicide Case: आगरा में अतुल सुभाष केस जैसी एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पत्नी से तंग आकर एक पति ने आत्महत्या कर ली है। मृतक मानव शर्मा TCS में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जिसने 24 फरवरी की रात को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बता दें कि शादीशुदा जीवन में पत्नी निकिता के साथ लगातार चल रही अनबन और उत्पीड़न के आरोपों के बीच यह घटना (TCS Manager Suicide Case) सामने आई है। मानव ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

क्या है मामला?

मानव शर्मा ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और ससुराल वालों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि पत्नी और उनके परिवार ने उन्हें लगातार मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया, साथ ही पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए। मानव ने कहा कि वह पत्नी के साथ और अधिक समय तक नहीं रह सकते थे और आत्महत्याभावना के पीछे यही तनाव मुख्य वजह था।

मानव की पत्नी ने क्या सफ़ाई दी?

मानव की पत्नी निकिता ने भी एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। निकिता के अनुसार, उनके पति मानव ने तीन बार फांसी लगाने की कोशिश की थी। एक बार उन्होंने खुद फंदा काटकर उनकी जान बचाई थी। साथ ही निकिता ने मानव के आरोपों को झूठ बताया और कहा कि वह उस समय अपने मायके में थी, जब मानव ने आत्महत्या की। उन्होंने यह भी दावा किया कि मानव नशे की लत के शिकार थे और उन्होंने उन्हें पीटा भी था।

पुलिस की जांच

पुलिस को इस मामले (TCS Manager Suicide Case) की जानकारी मिलने के बाद मानव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालांकि, शुरुआत में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी। दो दिन बाद, मानव की बहन ने उनके फोन को अनलॉक किया और उनका रोते हुए वीडियो मिला। इसके बाद, मानव के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अतुल सुभाष केस की यादें ताजा

यह घटना बेंगलुरु के अतुल सुभाष केस की याद दिलाती है, जहाँ पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर अतुल ने आत्महत्या कर ली थी। अतुल सुभाष केस ने पूरे देश में पति-पत्नी के बीच के रिश्तों और मानसिक उत्पीड़न के मुद्दे को गंभीरता से उठाया था। आगरा की यह घटना एक बार फिर से इस मुद्दे को लेकर चर्चा का विषय बन गई है।

यह भी पढ़ें: 

व्रत के खाने के साथ परोसी गई फ़िश करी... महाशिवरात्री पर दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में मचा बबाल

हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी, बोलीं- धर्म विरोधी लोग कर रहे बदनाम, नाम लिखकर जान दे दूंगी

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज