नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rajasthan News: सुरंग बना कर बैंक और दूकान लूटने का प्लान फेल, मनी हाइस्ट की तर्ज पर थी तैयारी

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी में एक शातिर चोरी का मामला सामने आया है। सुरंग बना कर साथ में बना बैंक और सुनार की दूकान (Rajasthan News) तक जाना तय हुआ था। इसको लेकर पूरा नक्शा भी...
03:11 PM Jan 24, 2024 IST | Bodhayan Sharma
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी में एक शातिर चोरी का मामला सामने आया है। सुरंग बना कर साथ में बना बैंक और सुनार की दूकान (Rajasthan News) तक जाना तय हुआ था। इसको लेकर पूरा नक्शा भी...

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी में एक शातिर चोरी का मामला सामने आया है। सुरंग बना कर साथ में बना बैंक और सुनार की दूकान (Rajasthan News) तक जाना तय हुआ था। इसको लेकर पूरा नक्शा भी बना कर तैयार था। पर डकैती से पहले ही इस पूरे मामले का खुलासा हो गया।

2 बैंक और 2 दुकानें थी निशाने पर

जयपुर के अम्बाबाड़ी इलाके (Rajasthan News) में एक ही साथ में 2 बैंक और 2 ज्वेलरी की दुकानें बनी हुई हैं। एस बी आई बैंक और सेन्ट्रल बैंक में चोरी का पूरा प्लान था। चोरों ने इसको देखते हुए ही उसके साथ वाली दूकान स्थानीय सब्जीमंडी में किराए पर ली। इसके बाद शुरू की सुरंग की खुदाई। असल में सुरंग का काम पूरा होने में थोडा समय लगने वाला था। इससे पहले ही पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया और सुरंग और डकैती होने से पहले ही ध्वस्त कर दी।

फ़र्ज़ी पहचान बता कर ली थी किराये पर दूकान

उत्तर प्रदेश के रहने वाले अनवर, सलमान और उनके साथ 4 और साथियों ने सब्जी और खाद का काम करने के लिए दूकान किराये (Rajasthan News) पर लेना बताया। दूकान में बेसमेंट बना हुआ है। उसी का फायदा उठा कर 100 मीटर लम्बी सुरंग खोदी गयी। कई बार स्थानीय लोगों के पूछने पर जवाब मिलता कि खाद का काम चल रहा है। दुकान मालिक ने जब आई डी की जांच करवाई तो पता चला मनोज नाम से दी हुई आईडी फर्जी है। असल नाम अनवर है जो कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

रोज़ रात को होती थी खुदाई, पर ट्रक धंसने से हुआ खुलासा

किसी को सुरंग खोदने का शक नहीं हो इसलिए रोज़ रात को खुदाई का काम करते थे और वहीँ दूकान में कट्टे भर कर छत पर रख देते थे। पूछे जाने पर खाद का काम बता दिया जाता था। परन्तु एक व्यापारी (Rajasthan News) का ट्रक वहां से गुज़र रहा था और सब्जी से भरा हुआ ट्रक जब ज़मीन में धंसा को सुरंग का पता चला और पूरी जानकारी मिली। पुलिस ने जांच में देखा की सुरंग के अन्दर बिजली की भी व्यवस्था की हुई थी। ख़बरों के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकि पूरे मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: US death penalty: अमेरिका में पहली बार फांसी या जहरीले इंजेक्शन से नहीं, इस गैस से दी जाएगी सजा-ए-मौत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Accident in Dausa Rajasthancrime newsjaipur ambabari robaryRajasthan Crime Newsrajasthan newsrobberyक्राइम न्यूजजयपुर न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article