• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना, प्रेम प्रसंग में बाधा बने मासूम बेटे को ‘कातिल’ मां ने मारा

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसी ख़बर सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। एक मां ने अपने ही चार साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना प्रेम प्रसंग...
featured-img

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसी ख़बर सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। एक मां ने अपने ही चार साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना प्रेम प्रसंग की काली सच्चाई को उजागर करती है, जहां मां के लिए उसका प्यार, अपने जिगर के टुकड़े से भी ज़्यादा कीमती हो गया।

बेरहम मां का खौफनाक गुनाह

कानपुर के नरवाल इलाके में रहने वाले सुशील की पत्नी मनीषा ने अपने ही बेटे अनिरुद्ध की हत्या कर दी। जांच में सामने आया कि मनीषा का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसका मासूम बेटा इस रिश्ते में बाधा बन रहा था। मनीषा ने पहले अनिरुद्ध के गले में पड़े ताबीज से उसका गला घोंटा। जब इतने से भी उसका दिल नहीं भरा, तो उसने मासूम के शरीर पर कई जगह दांतों से काटा। हत्या करने के बाद, उसने बच्चे के शव को एक चादर में लपेटा और घर के ऊपरी कमरे में लेटे अपने बाबा फूल सिंह के बगल में चुपचाप रख दिया। फिर मानो कुछ हुआ ही न हो, वह रसोई में खाना बनाने चली गई।

कैसे खुला राज़?

थोड़ी देर बाद, जब बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तो बाबा फूल सिंह ने चादर हटाई। अपने पोते को खून से लथपथ देखकर वह सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत घर के बाकी सदस्यों को बुलाया। मनीषा को पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की पूछताछ में मनीषा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि बेटे की वजह से उसे अपने प्रेमी से मिलने में दिक्कत आ रही थी, इसलिए उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।

पति ने पहले भी किया था आगाह

सुशील और मनीषा की शादी फतेहपुर के खागा में हुई थी। मनीषा का पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और पति सुशील ने एक बार उसे प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ भी लिया था। उसने मनीषा को खूब फटकारा था, लेकिन वह सुधरी नहीं। लगभग एक महीने पहले, मनीषा अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई थी। सुशील ने किसी तरह दबाव बनवाकर मनीषा को वापस घर बुलाया। तीन दिन पहले ही वह अपने बच्चे के साथ घर लौटी थी। सुशील ने तब भी मनीषा को डांटा था कि अगर भागना ही था तो बच्चे को क्यों ले गई थी।

बेटे को बाधा मानकर की थी हत्या

पति की डांट और अपने प्रेम प्रसंग में बेटे को बाधा मानकर मनीषा ने यह खौफनाक कदम उठाने का फैसला कर लिया था। एसीपी सुधीर ने बताया कि बच्चे की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

फौजी पति की हाथ-पैर काटकर बेरहमी से हत्या, पत्नी का प्रेमी ही निकला कातिल

उम्र में 2 साल बड़ी MBBS की छात्रा से डिलीवरी बॉय को हो गया प्यार, फिर बॉयफ्रेंड का हो गया मर्डर, जानें पूरी कहानी

कंडोम, चाकू और ताश.... छात्रों के बैग से मिली आपत्तिजनक चीजों ने टीचर्स के उड़ाए होश!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज