नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नए साल पर 5 हत्याओं से दहला लखनऊ, युवक ने चार बहनों और मां की बेरहमी से की हत्या

लखनऊ नए साल पर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से दहल उठी। 24 वर्षीय बेटे ने अपनी मां और 4 बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी।
12:36 PM Jan 01, 2025 IST | Shiwani Singh

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (lucknow murder) नए साल पर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से दहल उठी। जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय आरोपी बेटे ने अपनी मां और 4 बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पिता फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। फरार पिता को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। घटना 31 दिंसबर की रात की है।

फरार चल रहा है पिता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना लखनऊ (lucknow crime news) के नाका थान स्थित होटल शरणजीत की है। आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र से आया एक मुस्लिम परिवार जिसमें 24 वर्षीय बेटा असद , मां अस्मा, पिता और चार बहनें आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के साथ होटल में रुका था। 31 दिसंबर को बेटे असद ने अपनी मां समेत चारों बहनों की हत्या कर दी। नए साल की सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद आरोपी बेटे असद को गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया के हवाले से ऐसी ख़बरे सामने आई है कि पुलिस को शक है कि इस हत्या कांड में असद के साथ उसका पिता बदर भी शामिल है। फिलहाल वह फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

नए साल पर लखनऊ घूमने आया था परिवार

जानकारी के मुताबिक, परिवार 30 दिसंबर को आगरा से लखनऊ घूमने आया था। परिवार लखनऊ (lucknow muslim family murder) के नाका थाना क्षेत्र के शरणजीत होटल में कमरा नंबर 109 में रूका था। होलट कर्मचारी ने बताया कि परिवार में कुल साल लोग थे। 31 दिसंबर की देर रात नए साल का जश्न मनाने के लिए पिता बदर और बेटा असद खाने-पीने का सामान लेने बाहर गए। दोनों के शराब पीने की भी बात सामने आई है। लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। खाना-पीने लेकर वे होटल में अपने कमरे में पहुंचे। इस दौरान पूरे पारिवार ने नया साल सेलिब्रेट किया। जब सभी लोग नए साल के जश्न में डूबे थे, तभी इस खौफनाख घटना को अंजाम दिया गया। हैरानी के बात ये रही कि मां और चार बहनों की हत्या करने बाद असद वही होटल में ही मौजूद था।

डीसीपी रवीना त्यागी ने क्या बताया

डीसीपी रवीना त्यागी के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अरशद से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह की बात समाने आई है। वहीं घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। इसके अलावा विस्तृत जांच एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई चल रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ेंः

Tags :
24-Year-Old son Kill mother and four Sisterslucknow crime newslucknow monther and sister murderlucknow murderlucknow murder newslucknow muslim family murderलखनऊ क्राइम न्यूजलखनऊ मर्डरलखनऊ मां और बहन की हत्यालखनऊ मुस्लिम परिवार हत्यालखनऊ मुस्लिस परिवार मर्डर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article