नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गुजरात के साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, ट्र्रक में पीछे से घुसी कार, मौके पर 7 की मौत

गुजरात के साबरकांठा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार में कुल 8 लोग सवार थे।
09:35 AM Sep 25, 2024 IST | Shiwani Singh
गुजरात के साबरकांठा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार में कुल 8 लोग सवार थे।
featuredImage featuredImage

गुजरात के साबरकांठा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार में कुल 8 लोग सवार थे।

हादसा श्यामड़ा जी से हिम्मत नगर हाईवे पर हुआ

जानकारी के मुताबिक यह हादसा गुजरात के साबरकांठा जिले के श्यामड़ा जी से हिम्मत नगर हाईवे पर हुई। भीषण हादसा कार के पीछे से ट्रक में घुसने की वजह से हुई। कार सवार लोग श्यामला जी मंदिर दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार पीछे से एक ट्रक में घुस गई।

कार के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उठ गए। हादसे के बाद कार में सवार लोग बहुत मश्किल से बाहर निकल पाए। इसके लिए कार को कटर से काटना पड़ा। कार में सवार 8 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने क्या बताया

हिम्मतनगर डिप्टी एसपी, ए.के. पटेल ने बताया कि ये भीषण सड़क हादसा आज सुबह हुआ। जान गंवाने वाले लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे।  ये सभी इनोवा कार में सवार होकर श्यामड़ा जी से अहमदाबाद की तरफ जा रहे थे। कार में सवार 7 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है उसे अस्पताल में ले जाया गया है।

 

ये भी पढ़ें-आतिशी के बाद अब गहलोत ने खुद को रामायण के पात्र से जोड़ा, कहा-'मैं हूं अरविंद केजरीवाल का हनुमान'

Tags :
ahmedabadGujaratGujarat Sabarkantha Road AccidentHimmatnagarSabarkanthaSabarkantha car accidentSabarkantha Road Accidentshyamada ji mandirगुजरात सड़क हादसागुजरात साबरकांठा सड़क हादसाश्यामड़ा जीसाबरकांठा रोड़ एक्सीडेंट

ट्रेंडिंग खबरें