नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा जारी, कुकी और मैतेई के बीच गोलीबारी में 5 नागरिकों की मौत

Manipur Violence: मणिपुर में बराबर हिंसा का दौर जारी है। बुधवार 17 जनवरी और गुरुवार 18 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के तीन जवान घायल...
01:03 PM Jan 19, 2024 IST | Prashant Dixit
Manipur Violence: मणिपुर में बराबर हिंसा का दौर जारी है। बुधवार 17 जनवरी और गुरुवार 18 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के तीन जवान घायल...
Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर में बराबर हिंसा का दौर जारी है। बुधवार 17 जनवरी और गुरुवार 18 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के तीन जवान घायल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को मणिपुर (Manipur Violence) के कई हिस्सों में तनावपूर्ण हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए।

मणिपुर में ताजा हिंसा में 4 की मौत

पुलिस के अनुसार बिष्णुपुर में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे मणिपुर में ताजा हिंसा (Manipur Violence) में उग्रवादियों ने चार लोगों की हत्या कर दी है। जिनमें सभी मृतक मैतेई थे। इनकी पहचान निंगथौजम नबादीप (40), ओइनम मनिटोम्बा (37), ओइनम बामोनजाओ (63) और थियाम सोमेन (56) के रूप में हुई। बिष्णुपुर पुलिस अधीक्षक मेघचंद्र सिंह ने ने बताया, हमने सभी शवों को बरामद कर लिया है। उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए इंफाल में भेजा। गुरुवार को सुबह अन्य घटना में इंफाल पश्चिम जिले के कांगचुप में उग्रवादियों ने गोलीबारी की जिसमें 23 साल के मैतेई तखेलंबम मनोरंजनन की मौत हो गई है।

यह भी पढ़े: प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन संदिग्ध मिलने के बाद हाई अलर्ट मोड पर अयोध्या, सीएम योगी पहुंचकर परखेंगे तैयारी

तीन जगह कमांडो पोस्ट पर फायरिंग

मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने आशंका जताई कि सीमावर्ती शहर मोरेह में जवानों पर हुए हमले में म्यांमार के विद्रोहियों का हाथ हो सकता है। बुधवार सुबह बड़ी संख्या में कुकी उग्रवादियों ने तीन जगह पर पुलिस कमांडो पोस्ट पर फायरिंग की थी। इस सीमा के पास मोरेह शहर में हुए हमले के पीछे म्यांमार से घुसपैठ करके आए विद्रोहियों का हाथ हो सकता है। आपको बता दें कि मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) राजधानी इंफाल से 110 किमी दूर मोरेह में हुए हमले में दो जवान की मौत हो गई थी। इस तरह पिछले 2 दिनों में 2 पुलिसकर्मियों सहित कुल 7 लोगों की हत्या हुई है।

हिंसा में म्यांमार के विद्रोही समूह शामिल

सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह के अनुसार मोरेह में सक्रिय पीडीएफ विद्रोही और म्यांमार की ओर से कुछ अतिरिक्त सैनिक भी मोरेह में राज्य बलों पर हमला कर सकते हैं। उन्होंने इस पूरे हमले में म्यांमार के विद्रोही समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) के शामिल होने की आशंका जताई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी इस संबंध में कोई सबूत नहीं हैं लेकिन आशंका है कि पीडीएफ हमलों में शामिल हो सकता है। मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) मई 2023 से बहुसंख्यक मैतेई और आदिवासी कुकी के बीच जारी है। इस हिंसा में पिछले आठ महीनों में करीब 300 लोगों की जान गई है। वहीं करीब 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।

यह भी पढ़े: प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीन संदिग्ध मिलने के बाद हाई अलर्ट मोड पर अयोध्या, सीएम योगी पहुंचकर परखेंगे तैयारी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Firing in ManipurKuki vs MeiteimanipurManipur Violenceकुकी बनाम मैतेईमणिपुरमणिपुर में गोलीबारीमणिपुर हिंसा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article