नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गुजरात पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ अभियान में मिली बड़ी सफलता, 350 करोड़ रूपये की ड्रग्स जब्त

Drugs Seized Gujarat: गुजरात के तट से एक बार फिर करोड़ों रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। गुजरात पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में गुजरात पुलिस (Drugs Seized Gujarat) को एक और बड़ी सफलता हाथ...
01:11 PM Feb 23, 2024 IST | surya soni

Drugs Seized Gujarat: गुजरात के तट से एक बार फिर करोड़ों रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। गुजरात पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में गुजरात पुलिस (Drugs Seized Gujarat) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुजरात पुलिस ने वेरावल बंदरगाह के नलिया गोली किनारे पर रेड डालते हुए ₹350 करोड़ के हेरोइन ड्रग्स के 50 किलो सीलबंद पैकेट जब्त किए और कार्रवाई की। यहां एसओजी को एनडीपीएस द्वारा डंप किए जा रहे हेरोइन ड्रग्स के 50 किलोग्राम सीलबंद पैकेट (2 प्लास्टिक बैग) मिले। जिसकी बाजार कीमत करीब 350 करोड़ रुपये पाई गई है।

350 करोड़ रूपये की ड्रग्स जब्त:

ऑपरेशन को एसओजी और एनडीपीएस की टीम ने संयुक्त रूप से और सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन के तहत तीन मुख्य आरोपियों समेत 9 आरोपियों को पकड़ा गया है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, यह मात्रा मछली पकड़ने वाली नाव से समुद्र के रास्ते वेरावल पहुंची। फिलहाल इतनी मात्रा में ड्रग्स पकड़े जाने पर गिर सोमनाथ एसओजी, एलसीबी समेत एफएसएल ने जांच शुरू कर दी है।

गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने ट्वीट कर दी जानकारी:

पुलिस के इस सफल ऑपरेशन के बाद गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। जिसमें उन्होंने इन ड्रग्स के बारे में जानकारी दी और उन्होंने ड्रग्स को खत्म करने और इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए गिर सोमनाथ पुलिस विभाग को धन्यवाद भी दिया।

यह भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे, एयरपोर्ट से बरेका गेस्टहाउस तक रोड शो… संत रविदास की प्रतिमा का होगा अनावरण…

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
350 CRbreaking newsbusteddrug freedrugsFSLGUJARAT CRIME NEWSGujarat Hindi Newsgujarat newsGUJRAT POLICEHeroine

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article