नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बेवफाई का ऐसा मामला पहले कभी नहीं सुना होगा!, गिफ्ट में दिया मुर्गा वापस लेने गया तो प्रेमिका ने फोड़ा सिर

Crime News Shivpuri: किसी के प्यार में आशिक किसी भी हद तक पहुंच सकता है। लेकिन अक्सर प्यार का अंजाम बहुत खतरनाक होता है। बेवफाई के चक्कर में कभी-कभी प्रेमी जोड़े एक-दूसरे की जान के पीछे भी पड़ जाते हैं।...
07:15 PM Sep 07, 2023 IST | surya soni

Crime News Shivpuri: किसी के प्यार में आशिक किसी भी हद तक पहुंच सकता है। लेकिन अक्सर प्यार का अंजाम बहुत खतरनाक होता है। बेवफाई के चक्कर में कभी-कभी प्रेमी जोड़े एक-दूसरे की जान के पीछे भी पड़ जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Crime News Shivpuri) से प्रेम-प्रसंग की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसको सुनकर आप भी कहेंगे अजब प्रेम की गजब कहानी!

गिफ्ट में दिया मुर्गा वापस लेने गया तो:

प्रेमी अपनी प्रेमिका को अलग-अलग तरह के गिफ्ट देता है। वहीं प्रेमिका भी अपने प्रेमी के लिए कुछ न कुछ ख़ास उपहार जरूर देती है। लेकिन हम आपको जो घटना बताने जा रहे हैं, उसमें प्रेमिका को प्रेमी ने उपहार के तौर पर मुर्गा गिफ्ट किया था। लेकिन जब दोनों के बीच अनबन हुई तो प्रेमी उसके घर अपना मुर्गा लेने पहुंच गया। जब दोनों के बीच इश्क खत्म हो गया तो प्रेमी ने उससे अपना मुर्गा मांगा, लेकिन प्रेमिका ने उसकी लाठी से पिटाई कर दी।

फिर पुलिस में शिकायत करने पहुंचा प्रेमी:

बता दें प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मनाने का काफी प्रयास किया। यहां तक वो प्रेमिका के घर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद भी जब प्रेमिका अपनी बात पर अडिग रही तो फिर प्रेमी ने अपने गिफ्ट में दिए मुर्गा वापस देने की मांग रखी। इस बात से प्रेमिका गुस्सा हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। फिर प्रेमिका ने लाठी से प्रेमी पर हमला कर दिया। इसके बाद प्रेमी अपनी प्रेमिका की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा।

ये भी पढ़ें: एटीएम से पैसे निकलवाने गई युवती के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे!

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Azab prem ki gazab kahaniGive cock to woman loverShivpuri crime newsWoman lover attacked youthअजब प्रेमी की गजब कहानी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article