नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Betul Accident: ट्रक की जोरदार टक्कर से बस पलटी, छिंदवाड़ा चुनावी ड्यूटी से लौट रहे 21 पुलिसकर्मी घायल

Betul Accident: बैतूल। नागपुर भोपाल हाईवे पर बैतूल में शनिवार सुबह होमगार्ड और पुलिस जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 21 लोग घायल हो गए है। जिनमें से 12 पुलिसकर्मियों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 9 पुलिसकर्मियों...
01:50 PM Apr 20, 2024 IST | Prashant Dixit
Betul Accident: बैतूल। नागपुर भोपाल हाईवे पर बैतूल में शनिवार सुबह होमगार्ड और पुलिस जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 21 लोग घायल हो गए है। जिनमें से 12 पुलिसकर्मियों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 9 पुलिसकर्मियों...

Betul Accident: बैतूल। नागपुर भोपाल हाईवे पर बैतूल में शनिवार सुबह होमगार्ड और पुलिस जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 21 लोग घायल हो गए है। जिनमें से 12 पुलिसकर्मियों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 9 पुलिसकर्मियों को बैतूल जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। यह हादसा ट्रक को ओवरटेक करते समय सुबह 4 बजे के करीब हुआ था।

बैतूल में पुलिस की बस पलटी

बैतूल में सुबह 4 बजे के नेम पानी के पास छिंदवाड़ा से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर पुलिस बल राजगढ़ की बस बैतूल होते हुए राजगढ़ जा रही थी। नीम पानी के पास अचानक ट्रक की टक्कर हो जाने से पलट गई। जिसमें 21 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें 12 पुलिस कर्मियों को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 9 पुलिसकर्मियों को बैतूल जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी की महाराष्ट्र और कर्नाटक में जनसभा, यूपी और बिहार में राहुल गांधी की रैली

बैतूल पुलिस अधीक्षक का बयान

इस हादसे की सूचना मिलने पर बैतूल पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल आठ कर्मियों का इलाज बैतूल के अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं मामूली रूप से घायल कर्मियों का उपचार शाहपुर अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रास्ते में ट्रक से टकराने से बचने के क्रम में बस पलट गई थी।

यह भी पढ़े: ईवीएम में कैद हो रही गडकरी, नकुल, जितिन, मसूद समेत इन दिग्गजों की किस्मत…

छिंदवाड़ा में शुक्रवार को मतदान

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट (Betul Accident) पर शुक्रवार को मतदान हुआ था। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) शालिनी परस्ते ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब चार बजे हुई। इस हादसे की शिकार बस में कुल 40 जवान सवार थे। जिनमें से पांच पुलिसकर्मी और बाकी होमगार्ड के जवान थे। ये सभी जवान छिंदवाड़ा में चुनावी ड्यूटी करने के बाद राजगढ़ जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही बस पलट गई।

Tags :
AccidentAccident in BetulAccident in ChhindwaraBas and Truck AccidentBas and Truck Accident ChhindwaraBetul Accidentछिंदवाड़ा में दुर्घटनादुर्घटनाबास और ट्रक दुर्घटनाबास और ट्रक दुर्घटना छिंदवाड़ाबैतूल दुर्घटनाबैतूल में दुर्घटना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article