नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Gujarat में अवैध दरगाह और 2 मंदिरों पर बुल्डोजर एक्शन, रात में 2 बजे हटवाया

Gujarat News: जूनागढ़ में अवैध रूप से बनी एक दरगाह और दो मंदिरों को प्रशासन ने बुल्डोजर से गिरा दिया है। यह एक्शन शनिवार-रविवार की रात अचानक से हुआ। जहां भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने...
10:37 AM Mar 11, 2024 IST | Prashant Dixit
Bulldozer Action in Gujarat

Gujarat News: जूनागढ़ में अवैध रूप से बनी एक दरगाह और दो मंदिरों को प्रशासन ने बुल्डोजर से गिरा दिया है। यह एक्शन शनिवार-रविवार की रात अचानक से हुआ। जहां भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने एक दरगाह और अलग-अलग जगहों से दो अवैध मंदिरों को हटा दिया।

यह भी पढ़े: टीएमसी लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जानें किसे कहां से उतारा

भूमि को कब्जा करके दरगाह बनाई

जूनागढ़ (Gujarat) में सड़क की भूमि को कब्जा करके दरगाह बना दी गई थी। उस अवैध स्थल को ढहाने के लिए प्रशासन की टीम बुल्डोजर के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान सुरक्षा के लिए 1000 पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाले रखा और रात में दरगाह को ढहाने का काम शुरू हो गया। वहां से सुबह 5 बजे तक दरगाह को पूरी तरह से हटा दिया गया।

यह भी पढ़े: एल्विश ने कहा- मैक्सटर्न द्वारा मेरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी देने के बाद मैंने…

रास्तों पर 400 मीटर पहले बैरिकेंडिंग

आपको बता दें जब बुल्डोजर (Gujarat) कार्रवाई हुई, तो रास्तों पर 400 मीटर पहले बैरिकेंडिंग कर दी गई, वहां आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया। यह दरगाह जूनागढ़ के मजवडी दरवाजे के पास बनी हुई थी। इस दरगाह को अवैध तरीके से सड़क के बीच में बनाया गया। जिसके बाद सरकारी भूमि को कब्जा करके दरगाह के आकार को बड़ा कर दिया गया।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी बोले- परिवारवादी लोग नरेन्द्र मोदी को लगातार गाली दे रहे…

पुलिस पर जमकर हुई थी पत्थरबाजी

वहां से पिछले साल जून महीने में दरगाह को हटाने के प्रयास किया गया था। तब दरगाह पर कार्यवाही करने पहुंची टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया और पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की थी। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके साथ ही जूनागढ़ शहर के अलग-अलग स्थानों पर बने दो अवैध मंदिरों (Gujarat) को भी हटाया गया है।

Tags :
Bulldozer ActionBulldozer Action in GujaratBulldozer Action in Junagadhbulldozer ran on the dargahBulldozer ran on the templegujarat newsगुजरातगुजरात में बुलडोजर एक्शनजूनागढ़ में बुलडोजर एक्शनदरगाह पर चला बुलडोजरबुलडोजर एक्शनमंदिर पर चला बुलडोजर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article