नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bittu Bajrangi: नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने जमानत पर बाहर आते ही युवक को पीटा, मुकदमा हुआ दर्ज

Bittu Bajrangi: नूंह। नूंह हिंसा के आरोपी बिट्‌टू बजरंगी की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बिट्‌टू बजरंगी और साथी एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। कुछ युवकों ने युवक के दोनों हाथ और पैर...
05:53 PM Apr 03, 2024 IST | Prashant Dixit
Bittu Bajrangi

Bittu Bajrangi: नूंह। नूंह हिंसा के आरोपी बिट्‌टू बजरंगी की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बिट्‌टू बजरंगी और साथी एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। कुछ युवकों ने युवक के दोनों हाथ और पैर पकड़े और बिट्‌टू बजरंगी डंडे बरसा रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी भी बिट्‌टू बजरंगी के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है।

जमानत पर बाहर बिट्टू बजरंगी

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर आए बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स को डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी भी साइड में खड़ा है। लेकिन वो पुलिसकर्मी मदद करने के लिए कुछ नहीं करता है। ऐसे ही पीटते होते हुए देखता रहता है।

यह भी पढ़े: वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया नामांकन, बहन प्रियंका गांधी रही साथ मौजूद

पुलिस अधिकारी का बयान 

इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो 1 अप्रैल का है। जिस शख्स को पीटा जा रहा है। वह फरीदाबाद के सरूरपुर का निवासी है। उस शामू नाम के व्यक्ति पर आरोप था। उसने अपने पड़ोसी दो नाबालिग लड़कियों को चॉकलेट देकर अपने घर में बुलाया है। वहीं स्थानीय निवासियों को संदेह हुआ कि वो यौन शोषण करना चाहता था। उसके बाद पड़ोसी घर में घुस गए। शामू को पकड़ लिया था।

बजरंगी का गोरक्षा समूह

जिसके बाद घटना (Bittu Bajrangi) की बात फैल गई और बजरंगी के गोरक्षा समूह, गोरक्षा बजरंग फोर्स के सदस्य मौके पर पहुंच गए। वह अपने साथ शामू को संजय एन्क्लेव में नेता के घर ले गए। जहां बजरंगी के घर के बाहर के वीडियो में गोरक्षक और बजरंग दल के सदस्य, एक छड़ी पकड़े हुए दिख रहे हैं। इस समूह के अन्य लोग शामू को जमीन पर घसीट रहे हैं।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट के बाद ट्रायल कोर्ट से इन शर्तों के साथ संजय सिंह को जमानत, रिहा होने से पहले अस्पताल में भर्ती

डीसीपी कुलदीप सिंह ने बताया

इस मामले में पुलिस के डीसीपी कुलदीप सिंह ने फोन पर बताया कि बिट्टू बजरंगी मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एक मुकदमा बिट्टू बजरंगी और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है। यह मामला पीटे गए शख्स की शिकायत पर दर्ज किया गया है। वहीं दूसरा मामला शामू के खिलाफ दर्ज किया गया है, जो दो बच्चियों को गलत नियत से बहला फुसला कर अपने घर ले जा रहा था।

Tags :
Bittu BajrangiBittu Bajrangi accused of Nuh violenceBittu Bajrangi Beat the young Mannuh violenceनूंह हिंसाबिट्टू बजरंगीबिट्टू बजरंगी ने युवक को पीटाबिट्टू बजरंगी पर नूंह हिंसा का आरोप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article