• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhopal Love Jihad: पेशाब कर धमकाया, पिस्टल निकाली और फिर ठायं... हिंदू लड़कियों से रेप का आरोपी फरहान कैसे पहुंचा शॉर्ट एनकाउंटर तक?

भोपाल में धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोपी फरहान ने हिरासत में पिस्तौल छीनने की कोशिश की, मुठभेड़ में गोली लगी; 'लव जिहाद गैंग' का खुलासा।
featured-img

Bhopal Love Jihad Case Encounter: भोपाल पुलिस की गाड़ी में बैठा आरोपी अचानक बाथरूम जाने का बहाना करके उतरा, पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनने की कोशिश की और फिर हुई गोलीबारी... यह कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि भोपाल के कथित 'लव जिहाद गैंग' के मुख्य आरोपी फरहान की असली कहानी है। जिस पर TIT कॉलेज की छात्राओं से जबरन धर्म परिवर्तन, ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस कस्टडी में भी चालाकी दिखाने वाले इस आरोपी के पैर में गोली लगी है और अब वह हमीदिया अस्पताल में भर्ती है।

कैसे हुआ शॉर्ट एनकाउंटर?

अशोका गार्डन थाना पुलिस के मुताबिक फरहान को अन्य आरोपी अबरार की तलाश में साथ ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसने टॉयलेट का बहाना कर गाड़ी रुकवाई और सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनने की कोशिश की। छीनाझपटी में गोली चल गई जो फरहान के पैर में लगी। वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसे सीधे 'जिहादी का शॉर्ट एनकाउंटर' बताया है। जबकि एसएचओ हेमंत श्रीवास्तव का कहना है कि इसे शॉर्ट एनकाउंटर नहीं कहा जा सकता।

ड्रग्स, सेक्स और धर्म परिवर्तन का क्या है पूरा मामला?

18 अप्रैल को सामने आए इस मामले में पीड़िता ने बागसेवनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में खुलासा हुआ कि फरहान और उसके साथी अबरार एक संगठित गैंग चला रहे थे। ये गैंग प्राइवेट कॉलेजों की हिंदू छात्राओं को प्रेम के झांसे में फंसाकर उनके साथ यौन शोषण करता, आपत्तिजनक वीडियो बनाता और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता था। पुलिस के अनुसार ये आरोपी छात्राओं को ड्रग्स देकर उनकी मानसिक स्थिति से भी खिलवाड़ करते थे।

पुलिस की अगली कार्रवाई क्या?

फरहान अभी हमीदिया अस्पताल में इलाजरत है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस उसके साथी अबरार की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और आशंका जताई जा रही है कि इस गैंग के और भी सदस्य हो सकते हैं। भोपाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की है जो इस नेटवर्क की पूरी जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

भोपाल लव जिहाद: फरहान का खौफनाक खुलासा, हिंदू लड़कियों को निशाना बनाने का था प्लान, SIT अब फंडिंग की जांच में जुटी

गोवा के लइराई देवी मंदिर में भगदड़: 7 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से अधिक घायल; जानिए क्या है पूरा मामला?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज