Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरु ब्लास्ट का संदिग्ध पकड़ा गया!, कई बड़े खुलासे...

Bengaluru Cafe Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने इस मामले में राज्य के बेल्लारी से शब्बीर नाम के शख्स को गिरफ्तार...
featured-img

Bengaluru Cafe Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने इस मामले में राज्य के बेल्लारी से शब्बीर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि शब्बीर वही शख्स है जो सीसीटीवी में नजर आया था। आपको बता दें कि व्हाइटफील्ड के पास ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे ((Bengaluru Cafe Blast)) में हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए।

एनआईए ने ब्लास्ट के आरोपियों पर रखा इनाम

आपको बता दें कि हाल ही में एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुए विस्फोट में संदिग्ध हमलावर (Bengaluru Cafe Blast) के बारे में जानकारी देने के लिए 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी। एनआईए ने 'एक्स' पर संदिग्ध हमलावर की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह टोपी, मास्क और चश्मा पहने कैफे में प्रवेश करता दिख रहा है। एजेंसी ने फोन नंबर और ईमेल आईडी शेयर करते हुए कहा कि ये लोग इस अनजान शख्स के बारे में जानकारी भेज सकते हैं। एनआईए ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

धमाके के 8 दिन बाद शिवरात्रि पर खोला गया कैफे

विस्फोट के 8 दिन बाद शनिवार को रामेश्वरम कैफे आम जनता के लिए खोल दिया गया और अपने ग्राहकों को सेवा देना शुरू कर दिया। हालांकि, शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच कैफे खोला गया। लेकिन इसे शनिवार से ही आम जनता के लिए खोल दिया गया. प्रशासन के मुताबिक ग्राहकों की जांच के लिए कैफे के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. ग्राहकों को प्रवेश की अनुमति देने से पहले कैफे कर्मचारी डिटेक्टरों के माध्यम से जांच करेंगे। सभी ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कर्मचारी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे।

यह भी पढ़े: LOKSABHA2024 BJP 2nd LIST: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 72 कैंडिडैट की दूसरी सूची की घोषित...

ट्रेंडिंग खबरें

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

जगदीप धनखड़ के बाद कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? चुनाव आयोग हुआ एक्टिव?

संसद मानसून सत्र : आज पेश हो सकता है स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल! केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मांडविया पेश करेंगे बिल!

रोज़ाना पनीर खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक , जानिए एक्सपर्ट की राय

मानसून के मौसम में ये 5 जगहें किसी जन्नत से नहीं है कम, घूमने का जरूर बनाए प्लान

भारत में नदी क्रूज पर्यटन में वृद्धि, 2027 तक 51 नए सर्किट की योजना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज