नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बेंगलुरु में फार्महाउस पर रेव पार्टी में पुलिस की धड़पकड़: ड्रग्स सहित 31 लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली के पास एक फार्महाउस पर चल रही हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी का रविवार की सुबह अचानक माहौल बदल गया, जब पुलिस ने वहां छापा मार दिया। रातभर चली इस पार्टी में नशे की लहर बह रही...
10:44 AM May 26, 2025 IST | Sunil Sharma
बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली के पास एक फार्महाउस पर चल रही हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी का रविवार की सुबह अचानक माहौल बदल गया, जब पुलिस ने वहां छापा मार दिया। रातभर चली इस पार्टी में नशे की लहर बह रही...

बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली के पास एक फार्महाउस पर चल रही हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी का रविवार की सुबह अचानक माहौल बदल गया, जब पुलिस ने वहां छापा मार दिया। रातभर चली इस पार्टी में नशे की लहर बह रही थी, लेकिन पुलिस की सख्ती ने हर किसी को चौकन्ना कर दिया। जन्मदिन के जश्न की आड़ में चल रही इस पार्टी का आयोजन एक निजी कंपनी में काम करने वाले माजा शरीफ के 26वें जन्मदिन के मौके पर किया गया था।

आईटी प्रोफेशनल्स की पार्टी में नशे की बरामदगी

पार्टी में कुल 31 युवा शामिल थे, जिनकी उम्र 24 से 30 साल के बीच थी। ये सभी विभिन्न आईटी कंपनियों में कार्यरत थे और शहर के अलग-अलग हिस्सों जैसे सरजापुर रोड, वरथुर, और राममूर्ति नगर से आए थे। जब पुलिस की टीम सुबह 4:30 बजे छापा मारने पहुंची, तब तक नशा अपने चरम पर था। पुलिस को पार्टी स्थल से भारी मात्रा में नशे का सामान मिला जिसमें शामिल थे:

पार्टी में ड्रग्स की सप्लाई और खपत – दोनों की जांच

पुलिस का कहना है कि इस पार्टी में केवल ड्रग्स लेने वाले ही नहीं, बल्कि सप्लाई करने वाले भी मौजूद थे। यह एक सुनियोजित नशे की पार्टी थी जहां महंगे ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। डीसीपी वीजे सजीथ की अगुवाई में पहुंचे पुलिस दल ने सभी 31 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके ब्लड व यूरिन सैंपल फौरन बॉवरिंग हॉस्पिटल और फोरेंसिक साइंस लैब भेजे गए हैं।

पार्टी की सप्लाई चेन की तलाश में पुलिस

अब पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर ये ड्रग्स आए कहां से? क्या बेंगलुरु के आईटी सेक्टर में नशे का ऐसा नेटवर्क काम कर रहा है जो हाई-प्रोफाइल युवाओं को टारगेट कर रहा है? डीसीपी सजीथ ने बताया कि, "पार्टी में नशे के सौदागर और शिकार दोनों मौजूद थे। कुछ लोगों के पास से ड्रग्स बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है।"

नशे की लत और शहरी युवाओं की हकीकत

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि तेजी से भागती जिंदगी में नशा किस कदर शहर के युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। आईटी प्रोफेशनल्स, जो आमतौर पर मेहनत और लगन के लिए जाने जाते हैं, अब पार्टी कल्चर और नशे के जाल में उलझते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली-नोएडा में 27 करोड़ की ड्रग्स बरामद, नाइजीरिया से क्या कनेक्शन ?

पंजाब में नशे के खिलाफ महायुद्ध! क्या भगवंत मान की जंग होगी कामयाब?

फौजी पति की हाथ-पैर काटकर बेरहमी से हत्या, पत्नी का प्रेमी ही निकला कातिल

Tags :
Bengaluru IT professionals drugs usedBENGALURU NEWSBirthday party drug raidBirthday rave partyCocainehashishhydro ganjaPolice raid rave partyRave PartyRave party at farmhouseV J Sajeeth newsड्रग्स पार्टीफार्महाउस पर रेव पार्टीबेंगलुरुरेव पार्टीवी जे सजीथ पुलिस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article