• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Actress Tamanna Bhatia IPL Connection : एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का आईपीएल कनेक्शन, साइबर सेल से मिला समन ?

Actress Tamanna Bhatia IPL Connection : जयपुर। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक  बार फिर सुर्खियों में हैं। इसकी वजह तमन्ना की कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि कथित तौर पर आईपीएल मैच का अवैध प्रसारण करने की वजह से उन्हें महाराष्ट्र साइबर...
featured-img

Actress Tamanna Bhatia IPL Connection : जयपुर। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया एक  बार फिर सुर्खियों में हैं। इसकी वजह तमन्ना की कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि कथित तौर पर आईपीएल मैच का अवैध प्रसारण करने की वजह से उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल की ओर से भेजा गया समन है। तमन्ना भाटिया को महादेव एप से जुड़े मामले में समन जारी कर महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होने को कहा गया है।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

महाराष्ट्र साइबर सेल की ओर से बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन जारी किया गया है, जिसमें तमन्ना को 29 अप्रैल को साइबर सेल के सामने पेश होना होगा। महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना को यह समन साल 2023 से जुड़े मामले में भेजा है। कथित तौर पर तमन्ना भाटिया ने साल 2023 में महादेव गेमिंग और बेटिंग एप से जुड़े एक एप पर आईपीएल मैच का अवैध तरीके से प्रसारण किया था। अब तमन्ना भाटिया से महाराष्ट्र साइबर सेल 29 अप्रैल को यह जानने की कोशिश करेगी कि इस एप पर प्रसारण के लिए उनसे किसने संपर्क किया था।

यह भी पढ़ें : Plane Crashes : सरहद पर हादसा, जैसलमेर में टोही विमान हुआ क्रैश, हादसे में कोई जनहानि नहीं

संजय दत्त से भी होगी पूछताछ

महादेव एप से जुड़े इस मामले में अकेली तमन्ना भाटिया ही नहीं, संजय दत्त का नाम भी सामने आया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्टर संजय दत्त को भी समन जारी किया गया है। यह समन तमन्ना भाटिया से पहले जारी हुआ था, जिसमें संजय दत्त को 23 अप्रैल को साइबर सेल के सामने पेश होना था। हालांकि बताया जा रहा है कि अभिनेता संजय दत्त ने फिलहाल पेशी के लिए साइबर सेल से वक्त मांगा है, अभी वो यहां मौजूद नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Mahanaaryaman viral vedio महाआर्यमन की वोट के लिए बैलगाड़ी की सवारी, लोगों ने जेसीबी से बरसाये फूल

आईपीएल 2023 से जुड़ा है मामला

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया  और एक्टर संजय दत्त को जिस मामले में समन मिला है, यह मामला 2023 में हुए आईपीएल मैच से जुड़ा है। बताया जा रहा है आईपीएल मैच के प्रसारण का अधिकार एक नेटवर्क के पास था। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए फेयरप्ले एप पर आईपीएल मैच 2023 की अवैध तरीके से स्ट्रीमिंग की गई। जिसकी वजह से प्रसारण का अधिकार प्राप्त नेटवर्क को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इस मामले में पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से पूछताछ की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Fire broke out in hotel near patna: पटना में एक होटल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत-20 घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज