नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अमेठी में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर में घुसकर मारी 7 गोली!

Amethi Murder: उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक बेहद भयावह मामला सामने आया है, जहां एक दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई।  बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्य, जिसमें एक शिक्षक, उनकी पत्नी और...
12:07 PM Oct 04, 2024 IST | Vibhav Shukla
मृतक सुनील भारती और उसका परिवार

Amethi Murder: उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक बेहद भयावह मामला सामने आया है, जहां एक दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई।  बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्य, जिसमें एक शिक्षक, उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे शामिल थे, को गोली मार दी। यह घटना अरवा भवानी चौराहे के पास स्थित एक किराए के मकान में हुई, जहां शिक्षक सुनील कुमार अपने परिवार के साथ रहते थे। घटना के बाद हत्यारे तुरंत मौके से फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। इस सरेशाम वारदात के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

कातिल का पता अभी तक नहीं चल पाया

कातिल का पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन मृतक टीचर सुनील भारती के पिता ने चंदन वर्मा नाम के शख्स के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड को तीन या उससे ज्यादा बदमाशों ने अंजाम दिया। घटनास्थल से पुलिस ने 9 खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है, जिससे पता चलता है कि इस वारदात में दो से अधिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। अमेठी और रायबरेली की पुलिस ने मिलकर 6 जॉइंट टीमें हत्याकांड की जांच में लगाई हैं। बदमाश पैदल घर तक पहुंचे थे और वारदात के बाद बाइक पर फरार हो गए

हत्यारे ने परिवार पर कुल सात गोलियां चलाईं

इस बीच, चारों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें यह खुलासा हुआ है कि हत्यारे ने परिवार पर कुल सात गोलियां चलाईं। दो डॉक्टरों के पैनल ने ये रिपोर्ट तैयार की। डॉक्टरों के अनुसार, दलित शिक्षक सुनील भारती को तीन गोलियां लगीं, उनकी पत्नी पूनम को दो गोलियां लगीं, और दोनों बच्चों को एक-एक गोली लगी। इस तरह से पूरा भारती परिवार खत्म हो गया।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट समेत तीन लोगों की मौत

 

गुरुवार रात को इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। टीचर सुनील सिंहपुर ब्लॉक के पनौहना कंपोजिट विद्यालय में पढ़ाते थे, और उनका परिवार वहीं रहता था। उन्होंने अहोरवा भवानी में श्री सत्यब्रत अवस्थी के मकान में किराए पर लिया था। रात के समय इस परिवार को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

इस हत्या में किसी करीबी का हाथ?

अमेठी के एसपी अनूप सिंह और डीएम निशा अनन्त ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। रेंज के आईजी प्रवीण कुमार और एडीजी एसबी शिरोडकर ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच की है।

रायबरेली में गदागंज थाना इलाके के निवासी सुनील, अमेठी के सिंहपुर ब्लॉक के पनहोना प्राथमिक विद्यालय में  सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। सुनील ने रायबरेली में मकान किराये पर ले रखा था। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही रायबरेली से अमेठी जिले में ट्रांसफर हुआ था। उनकी पत्नी पूनम और दो बेटियां थीं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं, और यह हो सकता है कि इस हत्या में किसी करीबी का हाथ हो।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, इलाज कराने पहुंचे थे नाबालिग हमलावर

आईजी ने कहा कि चार अलग-अलग टीमें इस हत्या के मामले की जांच में लगी हुई हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि घर में किसी प्रकार के फोर्सफुल इंट्री के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि हत्यारे पहले से ही घर में मौजूद थे।

आईजी ने यह आश्वासन दिया है कि हत्या के मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस वारदात को गंभीरता से ले रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चंदन वर्मा से हुआ था विवाद 

सुनील के पिता रामगोपाल ने रायबरेली के चंदन वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। रामगोपाल के मुताबिक, जब सुनील रायबरेली में था, तब उसका चंदन वर्मा से विवाद हुआ था। सुनील के पिता रामगोपाल ने बताया कि चंदन वर्मा एक बार उनके गांव सुदामापुर आया था, जहां दोनों के बीच मारपीट हुई थी।

18 अगस्त को सुनील की पत्नी पूनम अपनी बेटी को दिखाने सुमित्रा हॉस्पिटल गई थीं। लौटते समय उन्होंने रायबरेली शहर कोतवाली में चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और SC/ST के तहत मामला दर्ज कराया। पूनम ने अपनी शिकायत में ये भी कहा था कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ हुआ, तो चंदन वर्मा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाए।

अब इस FIR में कुछ अनियमितताएं भी नजर आ रही हैं। आरोपी का नाम चंदन वर्मा तो लिखा गया है, लेकिन उसके पिता का नाम मायाराम मौर्या बताया गया है। इस मामले में चंदन की गिरफ्तारी हुई या नहीं इसका अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

लव अफेयर से भी जोड़ा जा रहा हत्याकांड 

कुछ सूत्रों के मुताबिक, इस सामूहिक हत्याकांड को लव अफेयर से भी जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि हत्यारे ने बच्चों को 10-10 के नोट दिए और फिर उन्हें भी गोली मार दी। शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे एक ही शख्स का हाथ हो सकता है। पूरा मोहल्ला इस घटना से दंग है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

Tags :
Amethicrime newsDalit Family MurderInvestigationLaw and OrderPiyush Goyaluttar pradesh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article