भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, मरीज बढ़े 1200 से ज्यादा, 12 मौतें दर्ज...स्वास्थ्य व्यवस्था अलर्ट पर

Rajesh Singhal
Published on: 29 May 2025 12:06 PM IST
भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, मरीज बढ़े 1200 से ज्यादा, 12 मौतें दर्ज...स्वास्थ्य व्यवस्था अलर्ट पर
X
Covid 19 new cases: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1200 से ज्यादा पहुंच चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। इस राज्य में कोरोना के 430 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 208 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। दिल्ली और कर्नाटक में भी कोरोना के 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। बात करें पिछले 24 घंटों की तो बिहार में 6 कोरोना के केस सामने आए। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में भी एक (Covid 19 new cases)शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामले की सबसे बड़ी वजह JN.1 Variant है। यह ओमिक्रॉन का ही सब-वेरिएंट है।

सबसे ज्यादा खतरा केरल में

केरल एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है। यहां अब तक 400 से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं। वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर और एक कर्मचारी समेत कुल पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। दो संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है, और सतर्कता बढ़ा दी गई है।

तेजी से फैल रहा संक्रमण, कई राज्यों में नई लहर की आशंका

केवल केरल ही नहीं, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी संक्रमण के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने भी जनता को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है. समय रहते कदम उठाने और हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने से इस स्थिति को काबू में लाया जा सकता है।

नए वेरिएंट को लेकर क्या बोले AIIMS के पूर्व डायरेक्टर?

JN.1 ओमिक्रॉन के BA.2.86 का एक स्ट्रेन है। इस पिरोला भी कहा जाता है। इसमें करीब 30 म्यूटेशन्स है, जो इम्यूनिटी को कमजोर करते हैं। कोरोना के बढ़ते नए मामलों पर AIIMS के पूर्व डॉयरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा, कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जेएन.1 सारी दुनिया में सबसे ज्यादा है। इस वेरिएंट में कुछ म्यूटेशन है, जिस वजह से ये ज्यादा इंफेक्शन करता है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन की वजह से ज्यादा लोगों को इन्फेक्शन हुआ था। हमारे शरीर में इम्यूनिटी है, लेकिन वेरिएंट खुद में बदलाव करते हैं। इस वजह से इन्फेक्शन बीच-बीच में बढ़ जाता है।

ICMR ने क्या कहा?

कोविड के नए वेरिएंट को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा कि अभी तक जो मामले मिले हैं, वे ज्यादा गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा, ''भारत में कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि ये गंभीर नहीं हैं। हम इस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

अस्पतालों को मिले निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर, जरूरी दवाइयों और अन्य चिकित्सा संसाधनों का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी संस्थानों को मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने को भी कहा गया है, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें:
एलन मस्क का ट्रंप से हुआ ब्रेकअप! अमेरिकी सरकार से दूरी की असली वजह क्या, जानिए पूरी कहानी दिल्ली-NCR में मौसम बदलेगा, यूपी-बिहार में बारिश से जनजीवन प्रभावित, राजस्थान का हाल खराब?
Rajesh Singhal

Rajesh Singhal

Next Story