सेना के साहस को सलाम...विशेष सत्र बुलाने की मांग ! क्या बोले मल्लिकार्जुन खड्गे?

Vivek Chaturvedi
Published on: 31 May 2025 7:53 PM IST
सेना के साहस को सलाम...विशेष सत्र बुलाने की मांग ! क्या बोले मल्लिकार्जुन खड्गे?
X
Congress On Operation Sindoor: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। अब इस मामले में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का भी बयान आया है। (Congress On Operation Sindoor) जिसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने फिर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग भी की है। मल्लिकार्जुन खड्गे ने क्या कहा? जानिए...

खड्गे ने सेना के साहस को किया सलाम

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने कहा कि हमारी वायुसेना के पायलट दुश्मन से लड़ते हुए अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे। हमें कुछ नुकसान हुआ, मगर हमारे पायलट सुरक्षित हैं। CDS के बयान के मुताबिक हमें जो नुकसान हुआ उसको दुरुस्त करके हमने अपने सभी जेट विमानों को फिर से उड़ाया और लंबी दूरी तक निशाना साधा। हम सेना के दृढ़ साहस और बहादुरी को सलाम करते हैं। Congress On Operation Sindoor

मोदी सरकार पर फिर साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खड्गे ने इस मामले में फिर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश भी की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में मोदी सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। खड्गे ने कहा कि प्रधानमंत्री हमारे सशस्त्र बलों की वीरता का व्यक्तिगत श्रेय ले रहे हैं। उनकी बहादुरी के पीछे छिप रहे हैं और सीजफायर की रूपरेखा को लेकर देश के लोगों को चकमा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौते की शर्तें क्या हैं? देश के लोगों को यह जानने का हक है।

ट्रम्प ने फिर किया दावा, स्पष्ट करे सरकार

खड्गे ने सीडीएस के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कारगिल समीक्षा समिति की तर्ज पर स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी बनाकर रक्षा तैयारियों की समीक्षा की जाए। इसके साथ ही खड्गे ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने युद्ध विराम कराने के दावे को फिर दोहराया है। यह शिमला समझौते का अपमान है, पीएम इस पर स्पष्ट नहीं कर रहे। मल्लिकार्जुन खड्गे ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग भी की। यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने मार गिराए 6 लड़ाकू विमान? CDS अनिल चौहान ने खोली शहबाज शरीफ की पोल यह भी पढ़ें: शशि थरुर ने ऐसा क्या कहा? कोलंबिया ने वापस लिया पाकिस्तान के पक्ष में दिया बयान !
Vivek Chaturvedi

Vivek Chaturvedi

Next Story