• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PPF Account: Public Provident Fund क्या होता है, कैसे खुलता है खाता?

Public provident fund (PPF) एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. भारतीय इस स्कीम को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी वजह है इस पर मिलने वाले लाभ फिर चाहे इंट्रेस्ट की बात हो या फिर टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट से लेकर परिपक़्वता...
featured-img

Public provident fund (PPF) एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है. भारतीय इस स्कीम को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसकी वजह है इस पर मिलने वाले लाभ फिर चाहे इंट्रेस्ट की बात हो या फिर टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट से लेकर परिपक़्वता (Maturity) पर मिलने वाले अमाउंट की. हर लिहाज से ये इन्वेस्टमेंट का बेहतरीन टूल है.परिपक़्वता अवधि 15 साल की है. लेकिन, 15 साल बाद भी कई फायदे मिलते हैं. आज हम आपको ऐसे 3 फायदे बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप भी इन्वेस्टमेंट करने की प्लानिंग कर लेंगे. स्कीम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें परिपक़्वता के बाद पैसा डालो या न डालो, इंट्रेस्ट मिलता रहेगा. PPF की परिपक़्वता पर आपके पास 3 ऑप्शन होते हैं. इनमें से कोई भी ऑप्शन चुनकर आप अपने पैसे को और बढ़ा सकते हैं.

  • PPF अकाउंट की परिपक़्वता पर इसमें जितना पैसा आपने जमा किया और उस पर जो इंटरेस्ट मिला, उसे निकाल लें. ये पहला ऑप्शन होता है. खाता बंद की स्तिथि में आपका पूरा पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. खास बात ये है कि परिपक़्वता पर मिलने वाला पैसा और इंटरेस्ट पूरी तरह से टैक्स फ्री होगा. साथ ही जितने साल आपने इन्वेस्ट किया होगा उस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.
  • दूसरा फायदा या विकल्प ये है कि परिपक़्वता पर अपने खाते को आगे एक्सटेंड कर सकते हैं. 5-5 साल के टेन्योर में खाता विस्तार लिया जा सकता है. लेकिन, ध्यान रहे PPF खाते की परिपक़्वता से 1 साल पहले ही एक्सटेंशन के लिए अप्लाई करना होगा. हालांकि, एक्सटेंशन extension के दौरान आप पैसा निकाल सकते हैं. इसमें समयपूर्व निकासी (premature withdrawal) के नियम लागू नहीं होती.
  • PPF खाते का तीसरा सबसे बड़ा फायदा, अगर आप ऊपर के दोनों विकल्प नहीं चुनते तो भी आपका खाता परिपक़्वता के बाद चलता रहेगा. इसमें जरूरी नहीं आप इन्वेस्ट करें.परिपक़्वता अपने आप ही 5 साल के लिए बढ़ जाएगी. अच्छी बात ये है कि इसमें आपको इंटरेस्ट मिलता रहेगा. यहां भी 5-5 साल के पीरियड का एक्सटेंशन लागू हो सकता है.
  • कहाँ खोल सकते है खाता

PPF खाता किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खोला जा सकता है. साथ ही अपने शहर के किसी भी पोस्ट ऑफिस में भी खाता खोल सकते हैं. माइनर भी खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन उनकी तरफ से पेरेंट्स की होल्डिंग 18 साल तक रहेगी. हालांकि, वित्त मंत्रालय के नियम के अनुसार , एक हिन्दू अविभाज्य परिवार (Hindu undivided family) PPF खाता नहीं खुलवा सकते.

कितना मिलता है ब्याज

PPF (Public Provident Fund) में फिलहाल 7.1% ब्याज मिल रहा है. इसी ब्याज दर के साथ अगर आप 15 या 20 साल के लिए इन्वेस्ट करेंगे तो बड़ा फण्ड तैयार हो सकता है.

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज