Instant Loan: चाहिए पैसा और नहीं मिल रहा लोन , तो इन ऐप्स से मिलेगा घर बैठे इंस्टैंट लोन
Instant Loan: पर्सनल लोन्स आपकी पैसों की जरुरत को पूरा करने का सबसे आसान उपाय है। लेकिन ट्रेडिशनल बैंक्स, पर्सनल लोन प्रोसेस करने में समय लगाते हैं और पर्सनल लोन अप्लाई करने के बाद आपको काफी सारे डाक्यूमेंट्स भी जमा करने होते हैं। लोन्स पर अच्छा खासा ब्याज दर भी होता है जो आपको समय-समय पर चुकाना होता है। लेकिन अगर आपको तुरंत पैसों की ज़रूरत हो तो इंस्टेंट पर्सनल लोन या तत्काल वयक्तिगत ऋण लेना सबसे अच्छा उपाय है।
Instant Loan: हर किसी को कभी ना कभी तो पैसों की जरूरत पड़ती ही है…जब अचानक पैसों की जरूरत पड़े तो अमूमन हर किसी के सामने दो रास्ते होते हैं. एक तो ये कि किसी दोस्त-रिश्तेदार से पैसे उधार लेकर उससे अपनी जरूरत पूरी कर ली जाए और दूसरा ये कि बैंक से छोटा-मोटा लोन ले लिया जाए. उधार पैसे मिलना तो सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. वहीं अगर बात लोन की करें तो वह भी इतना आसान नहीं होता. हालांकि, बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें लोन काफी आसानी से मिल जाता है, लेकिन उन्हें इंटरेस्ट काफी अधिक चुकाना पड़ता है. आइए आपको बताते है इस खबर कुछ ऐसे तरीके, जिनसे आप इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- अगर आप कर्मचारी हैं तो आपकी वेतन खता (Salary Account) पर लोन के कई ऑफर आते रहते होंगे. आपको जब भी लोन की जरूरत पड़े, एक बार अपने सैलरी अकाउंट में जाकर जरूर चेक कर लें.अक्सर बैंक अकाउंट पर इंटरेस्ट लोन का ऑफर मिलता है, जिसके जरिए आप महज चंद मिनटों में पैसे हासिल कर सकते हैं.
- अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप उससे भी लोन ले सकते हैं. अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर जाकर चेक करें और आपको पता चल जाएगा कि आपके लिए वहां लोन का कोई ऑफर है या नहीं. आप चाहे तो बैंक के कस्टमर केयर नंबर (customer care number) पर फ़ोन कर के लोन के बारे में पूछ भी सकते हैं, कई बार तो क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर क्रेडिट लिमिट से भी ज्यादा का लोन ऑफर मिल जाता है.
- अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप क्रेड ऐप्प (Cred App) के बारे में जरूर जानते होंगे. इस ऐप्प की हेल्प से आप अपने सारे क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं….क्रेडिट कैश से भी आपको लोन मिल सकता है.
- Paytm को कौन नहीं जानता. रोजमर्रा की चीजों का भुगतान करने के लिए ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते ही हैं. अब Paytm पर भी लोन की सर्विस दी जाने लगी है. अगर आप चाहे तो वहां से लोन सकते हैं. हालांकि, कितना लोन मिलेगा ये आपको पहले ऐप्प चेक करना होगा.
- आज के समय में कई तरह के इंस्टेंट लोन ऐप्प्स भी आ रहे हैं. इन ऐप्प के जरिए भी आप चुटकी में लोन पा सकते हैं. हालांकि, इन ऐप्प्स से लोन लेने के बाद उनकी इन्सटॉलमेंट समय से चुकाना बिल्कुल ना भूलें, वरना कई ऐसे भी ऐप्प होते हैं जो आप पर भारी भरकम लेट फीस या अधिक ब्याज लगा देते हैं. PaySense, Moneytap, Dhani, Navi कुछ फेमस इंस्टेंट लोन ऐप्प्स हैं जो इंस्टेंट लोन देते हैं.
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
.