नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इस एयरलाइन से मात्र 11 रूपए में करें विदेश का सफर, होली पर भारतियों को दिया तोफा!

वियतजेट (Vietjet) एयरलाइन ने होली के मौके पर भारतीय यात्रियों के लिए खास सेल में टिकट की कीमत सिर्फ 11 रुपये से शुरू हो रही है।
03:20 PM Feb 27, 2025 IST | Vyom Tiwari

इन दिनों हवाई यात्रा के टिकट काफी महंगे हो गए हैं, लेकिन अगर आप एविएशन कंपनियों की सेल पर नजर रखें, तो सस्ते में भी टिकट खरीद सकते हैं। जैसे, वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट ने होली के मौके पर भारतीय यात्रियों के लिए खास ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत वन-वे इकोनॉमी क्लास का किराया सिर्फ 11 रुपये से शुरू हो रहा है।

भारत से वियतनाम वाली फ्लाइट्स में ऑफर 

वियतजेट ने भारत से वियतनाम जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर खास सेल शुरू की है। इस ऑफर में इकोनॉमी क्लास का वन-वे टिकट सिर्फ 11 रुपये से शुरू होगा। हालांकि, इसमें टैक्स और एयरपोर्ट चार्ज अलग से देना होगा। यह सीमित समय का ऑफर अभी से लेकर 28 फरवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा। इस ऑफर के तहत आप 10 मार्च से 30 सितंबर 2025 के बीच यात्रा कर सकते हैं। यह भारत के सभी शहरों से वियतनाम के लिए उपलब्ध रहेगा।

भारत के इन शहरों से ले सकते है फ्लाइट

भारतीय यात्री नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद और बेंगलुरु से वियतनाम के प्रमुख शहरों  हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और डा नांग के लिए सस्ते हवाई टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए वियतजेट की आधिकारिक वेबसाइट (www.vietjetair.com) या वियतजेट एयर मोबाइल ऐप पर जाएं और अपनी टिकट बुक करें।

हर हफ्ते 78 उड़ानें संचालित 

वियतजेट भारत और वियतनाम के बीच सबसे ज्यादा उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइन बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है। मार्च 2025 से, वियतजेट बेंगलुरु और हैदराबाद से हो ची मिन्ह सिटी के लिए दो नई सीधी उड़ानें शुरू करेगी। इसके बाद, भारत और वियतनाम के बीच वियतजेट के कुल 10 रूट हो जाएंगे और हर हफ्ते 78 उड़ानें संचालित होंगी।

कैसे पहुंच सकते है वियतनाम के शहरों में?

भारतीय यात्री हनोई, हो ची मिन्ह सिटी और डा नांग से वियतनाम के अन्य मशहूर पर्यटन स्थलों तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि वियतजेट का घरेलू नेटवर्क काफी मजबूत है। साथ ही, वियतजेट वियतनाम को एशिया-पैसिफिक के कई बड़े पर्यटन स्थलों से भी जोड़ता है, जैसे सिंगापुर, कुआलालंपुर, बाली, ऑस्ट्रेलिया और उत्तर-पूर्वी एशिया के प्रमुख शहर।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Best flight offers 2025Budget travel dealsCheap flights to VietnamHo Chi Minh flightsIndia to Vietnam flightsTravel discounts 2025Vietjet Holi saleVietjet sale IndiaVietnam flight offersVietnam tourism dealsइंडिया टू वियतनाम फ्लाइट्सट्रैवल डिस्काउंट 2025बजट ट्रैवल डील्सबेस्ट फ्लाइट ऑफर 2025वियतजेट सेल इंडियावियतजेट होली सेलवियतनाम टूरिज्म डील्सवियतनाम फ्लाइट ऑफरसस्ते हवाई टिकट वियतनामहो ची मिन्ह फ्लाइट्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article