1 जनवरी से बदल जायेंगे ये 5 नियम, पूरे देश में लागू होंगे ये नए नियम
अगले साल कई बड़े बदलाव होंगे. लोकसभा चुनाव भी 2024 में ही होने हैं. इसके अलावा सिम कार्ड और GST को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. कुल मिलाकर 1 जनवरी से 8 चीजें बदल रही हैं. इसमें गैस सिलेंडर के दाम से लेकर गाड़ियों की कीमतें तक शामिल हैं. आइए बताते हैं 1 जनवरी से पैसों से जुड़े कौन से बदलाव होने वाले हैं.
नए साल की शुरुआत होने ही वाली है. ऐसे में नया साल जहां लोगों की जिंदगियों में खुशियां ला रहा है, वहीं साल की शुरुआत में ही कुछ चीजों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. अगले साल कई बड़े बदलाव होंगे. ये नियम इतने प्रभावी हैं कि हर किसी को इसका असर दिखाई दे सकता है। बता दें कि इस साल सरकार आधार, UPI अकाउंट को डिएक्टिवेट करना, सिम कार्ड की पेपरलेस केवाईसी से जुड़े कुछ बदलाव होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।
1 जनवरी से बदल रहे हैं ये नियम
- बंद होंगे इनएक्टिव UPI अकाउंट– 1 जनवरी से 1 साल से बंद पड़े UPI अकाउंट बंद हो जाएंगे. बैंकों और पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स भी 1 जनवरी से ऐसी यूपीआई आईडी इनएक्टिव कर देंगे जिनमें पिछले एक साल से कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है.
- सिम कार्ड की पेपरलेस KYC– 1 जनवरी से सिम लेने के लिए डिजिटल KYC कराना जरुरी होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन ने पेपर बेस्ड KYC को बंद कर दिया है.
- बदलेंगे ITR फाइल करने के नियम– 1 जनवरी से ITR फाइलिंग के लिए जुर्माना देना पद सकता है. दरअसल, 31 दिसंबर को बिलेटेड ITR रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है. ऐसे में 1 जनवरी से इसपर जुर्माना लगाया जायेगा.
- डीमैट अकाउंट से जुड़े नियम – बता दें कि अगर आपके पास डीमैट अकाउंट है तो सेबी ने कहा है कि डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की बात पर जोर दिया था। इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तय की गई है।
- पासपोर्ट-वीजा के नियम – साल 2024 से विदेशों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को नौकरी के लिए पढ़ाई समाप्त होने से पहले वीजा अप्लाई करना पड़ेगा. यानी किसी भी देश के छात्र तब तक कार्य वीजा पर स्विच नहीं कर पाएंगे. जब तक उनका पाठ्यक्रम पूरा न हो जाए.
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.