नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Share Market: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स लुढ़का

Share Market: मुम्बई। ईरान और इजरायल तनाव का आसर ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल रहा है। जिस कारण से भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में हाहाकार मचा...
02:48 PM Apr 15, 2024 IST | Prashant Dixit
Share Market: मुम्बई। ईरान और इजरायल तनाव का आसर ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल रहा है। जिस कारण से भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में हाहाकार मचा...
featuredImage featuredImage

Share Market: मुम्बई। ईरान और इजरायल तनाव का आसर ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल रहा है। जिस कारण से भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। सोमवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 727 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करना शुरू किया है। तो वहीं निफ्टी ने 200 अंक टूटकर कारोबार करना शुरू किया है।

तनाव का स्टॉक मार्केट पर असर

ईरान और इजरायल के बीच तनाव का स्टॉक मार्केट (Share Market) पर असर दिख रहा है। भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट आई है। इस गिरावट के बीच बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से घट करके 394.68 लाख पर आ गया है। वहीं बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 74,244.90 और निफ्टी 22,519.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े: जो बाइडन बोले ईरान पर जवाबी हमले में यूएसए इस्राइल के साथ नहीं, यूएन महासचिव ने कही यह बात

सभी बड़े शेयरों में गिरावट दिखी

सेंसेक्स (Share Market) में शामिल कंपनियों में से सन फार्मा, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दिख रही है। वहीं इससे पहले टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और नेस्ले के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। इससे पहले गुरुवार को भी ईद के अवसर पर बाजार बंद रहे थे।

यह भी पढ़े: सीएम अरविंद केजरीवाल की हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

मिडिल ईस्ट में युध्द का खतरा

मिडिल ईस्ट (Share Market) में बढ़ते तनाव के बीच आने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं रहने का अनुमान पहले से था। बता दे ईरान ने इजरायल पर शनिवार देर रात सैकड़ों ड्रोन, क्रूज मिलाइल और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इसके बाद इजरायल जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इन दोनों देशों के बीच तनाव ने क्षेत्रीय स्तर पर युद्ध का खतरा पैदा कर दिया है।

Tags :
Global Stock Marketindian stock marketNiftySensexShare Marketstock marketToday Share MarketToday Stock Marketआज का शेयर बाजारनिफ्टीभारतीय शेयर बाजारवैश्विक शेयर बाजारशेयर बाजारसेंसेक्स

ट्रेंडिंग खबरें