• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पेट्रोल-डीजल और गैस की टेंशन खत्म! इंडियन ऑयल ने कहा, ‘अभी बहुत स्टॉक है, घबराएं नहीं’

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में सोशल मीडिया पर एक अलग ही अफरा-तफरी मची हुई है। पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी-लंबी कतारें, लोगों का एक ही सवाल—“पेट्रोल खत्म तो नहीं हो जाएगा?” लेकिन देश की सबसे बड़ी...
featured-img

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में सोशल मीडिया पर एक अलग ही अफरा-तफरी मची हुई है। पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी-लंबी कतारें, लोगों का एक ही सवाल—“पेट्रोल खत्म तो नहीं हो जाएगा?” लेकिन देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी Indian Oil Corporation ने इस डर को एक झटके में दूर कर दिया है। कंपनी ने साफ शब्दों में कहा है—“चिंता मत कीजिए, हमारे पास भरपूर स्टॉक है!”

सोशल मीडिया पर अफवाहें, इंडियन ऑयल ने दी सच्चाई

कुछ वायरल वीडियो और पोस्ट ने ऐसा माहौल बना दिया जैसे देश में ईंधन संकट आने वाला हो। लेकिन इंडियन ऑयल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ऑफिशियल पोस्ट जारी कर सब कुछ क्लियर कर दिया। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कंपनी ने कहा, "हमारे पास पूरे भारत में पेट्रोल, डीजल और LPG का भरपूर स्टॉक है। हमारी सप्लाई चेन पूरी तरह सक्रिय और सुचारू रूप से काम कर रही है। कृपया पैनिक खरीदारी न करें।"

आम दिनों की तरह खरीदारी करें, हम पूरी तरह तैयार हैं

इंडियन ऑयल ने देश की जनता से अपील की है कि वो बिलकुल सामान्य तरीके से ईंधन खरीदें, बिना किसी डर या जल्दबाज़ी के। अगर लोग शांति से व्यवहार करते हैं, तो हर किसी तक ईंधन पहुंचाना और भी आसान हो जाएगा। "अगर आप घबराकर एक साथ बहुत सारा ईंधन खरीदते हैं, तो न सिर्फ आप खुद परेशान होंगे बल्कि सप्लाई में भी बाधा आ सकती है।"

Crude Oil Could Cost Up To $65, Petrol Will Become Cheaper

ऑपरेशन सिंदूर और इसके बाद की स्थिति

गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है, जिससे देश में हाई अलर्ट की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म होना लाज़मी था, लेकिन इंडियन ऑयल जैसे विश्वसनीय स्त्रोत से मिली यह जानकारी वाकई राहत भरी है।

इंडियन ऑयल की ताकत – आंकड़े जो भरोसा जगाते हैं

यदि आकड़ों को देखा जाए तो अभी भारतीय जनता के लिए घबराने की बात नहीं है। इंडियन ऑयल देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनियों में एक है। आकड़ों के अनुसार:

  1. भारत की 19 रिफाइनरीज में से 10 इंडियन ऑयल के पास हैं।
  2. पेट्रोलियम मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 47% है।
  3. तेल शोधन (Oil Refining) में इसका हिस्सा 40% है।
  4. सरकार ने इंडियन ऑयल को ‘महारत्न’ का दर्जा दिया हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Petrol Diesel Price: कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम! पिछले 5 साल में पहली बार हुआ है ऐसा

Petrol Rules For Soldiers: क्या वाकई पेट्रोल पंप पर बिना पैसे दिए पेट्रोल भरवा सकते हैं सेना के जवान? जानें सच्चाई

Petrol-Diesel Price: देश में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, कल सुबह 6 बजे से नई कीमत लागू

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज