• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बॉर्डर पर तनाव से बाजार में भूचाल: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, रुपया भी हुआ कमजोर

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने शुक्रवार को शेयर बाजार की बुनियाद हिला दी। जब सीमा पर गोलियां चलती हैं, तो उसकी गूंज सीधे निवेशकों की जेब तक पहुंचती है—और यही हुआ 9 मई को। सप्ताह के अंतिम...
featured-img

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने शुक्रवार को शेयर बाजार की बुनियाद हिला दी। जब सीमा पर गोलियां चलती हैं, तो उसकी गूंज सीधे निवेशकों की जेब तक पहुंचती है—और यही हुआ 9 मई को। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई, जहां सेंसेक्स 872 अंक टूटकर करीब 79,700 के स्तर पर जा गिरा और निफ्टी भी 24,000 के नीचे फिसल गया।

शेयर बाजार में सुबह से ही बिकवाली का तूफान

सुबह 9:24 पर सेंसेक्स 577 अंक की गिरावट के साथ खुला और थोड़ी ही देर में 600 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। वहीं निफ्टी 207 अंक गिरकर 24,066 पर पहुंचा। हफ्ते के पिछले दिन गुरुवार को भी बाजार में कमजोरी दिखी थी, लेकिन शुक्रवार की गिरावट और ज्यादा डराने वाली रही। इस बीच रुपया भी अपनी पकड़ खो बैठा—डॉलर के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 85.81 पर पहुंच गया। यानी निवेशकों के लिए हर मोर्चे पर झटका।

Stock Market Update

किन सेक्टर्स को लगा सबसे बड़ा झटका?

सीमा पर तनाव और बाजार की अनिश्चितता के कारण ज्यादातर सेक्टर लाल निशान में नजर आए। खासतौर पर मेटल, रियल एस्टेट, NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां) तथा FMCG (फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स) के शेयरों में खासी उठापटक रही। हालांकि, नतीजों के दम पर कुछ कंपनियों ने शुरुआती मजबूती जरूर दिखाई जैसे टाइटन, एलएंडटी, BEL, टाटा मोटर्स और डॉ. रेड्डीज ने कुछ राहत दी है।

5 लाख करोड़ रुपये का झटका एक दिन में

गुरुवार को आई गिरावट से निवेशकों के पोर्टफोलियो में करीब 5 लाख करोड़ रुपये की सेंध लग गई। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल 500,037 करोड़ रुपये घटकर 4,18,50,596 करोड़ रुपये रह गया। मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स में भी भारी गिरावट देखी गई—1.90% और 1.05% की। इस दिन बीएसई पर 2,548 शेयर नुकसान में रहे, जबकि सिर्फ 1,349 में बढ़त रही। बाकी 135 शेयरों में कोई खास हलचल नहीं देखी गई।

Stock Market Updates

पाकिस्तान में शेयर मार्केट गिरा धड़ाम

सीमा पार भी हालात अच्छे नहीं हैं। कराची स्टॉक एक्सचेंज में एक दिन पहले करीब 7% की बड़ी गिरावट दर्ज हुई। वहां तो हालात इतने बिगड़ गए कि ट्रेडिंग कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी। हालांकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था और बाजार पाकिस्तान से कहीं ज्यादा मजबूत हैं। यह गिरावट अस्थायी है और जल्द ही बाजार स्थिर हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

Stock Market: कराची स्टॉक एक्सचेंज तबाह! 50 हजार करोड़ का नुकसान, क्या हुआ? जानें

Market Crash: वैश्विक बाजार में भूचाल, भारत में भी दिख रही मंदी की मार, जानें क्या है गिरावट की वजह

Stock Market: सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी में भी तेजी बरकरार ! आज कैसा रहा स्टॉक मार्केट ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज