Saturday, July 26, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गिरावट से उबर नहीं पा रहा है भारतीय शेयर बाजार, Tata Motors के शेयर की कीमत हुई आधी...

भारतीय कार बाजार में अगले कुछ सालों में काफी बदलाव देखने को मिल सकता हैं।
featured-img

Tata Motors Shares fall: भारतीय शेयर बाजार पिछले काफी समय से गिरावट के भयंकर दौर से गुज़र रहा हैं। कई बड़ी कंपनियों के शेयर घाटे में चल रहे हैं। एक समय था जब शेयर बाजार के निवेशक टाटा कंपनी के शेयर (Tata Motors Shares fall) आंख बंद करके फायदे की उम्मीद लगा लेते थे। लेकिन पिछले छह महीनों में टाटा कंपनी के कई शेयर आधी कीमत पर आ गए हैं। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए कोई अच्छा संकेत नहीं हैं। भारत में टेस्ला कार के आने की सूचना के बाद कई कंपनियों की चिंताएं बढ़ने लगी है।

टाटा मोटर्स के शेयरों का बुरा हाल

भारतीय शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के शेयरों का बुरा हाल हो चुका हैं। इसमें एक नाम टाटा मोटर्स के शेयर का भी शामिल हो चुका हैं। छह महीने पहले तक टाटा मोटर्स की वेल्यू 1100 रूपये से अधिक थी, जो अब 650 रूपये प्रति शेयर तक पहुंच गई हैं। शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर ( TATA MOTORS SHARE) अपने लाइफ टाइम हाई से 44 फीसदी तक टूट चुके हैं।

टेस्ला को टक्कर देने के लिए होना होगा तैयार

भारतीय कार बाजार में अगले कुछ सालों में काफी बदलाव देखने को मिल सकता हैं। क्योंकि जल्द ही भारतीय बाजार में टेस्ला उतर सकती हैं। ऐसे में भारतीय ऑटो मार्केट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। इसके साथ ही टाटा मोटर्स लोगों को भरोसा दिलाना होगा कि टाटा की कारें टेस्ला को चुनौती देने के लिए तैयार है। कई शेयर मार्केट के जानकार मानते हैं कि जल्द ही टाटा मोटर्स के शेयर में तेज़ी देखने को मिल सकती हैं। आने वाले दिनों में शेयर बाजार में भी मजबूती होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता हैं।

650 रुपये पर पर आ चुकी टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत

टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं। टाटा मोटर्स का शेयर पिछले साल के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 44% गिर गया है। शेयर ने 30 जुलाई, 2024 को 1,179.05 रुपये के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ। फिलहाल टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 650 रुपये पर पर आ चुकी हैं। इसके साथ ही टाटा समूह की इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.44 लाख करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें: 

भारतीय रूपए ने छुड़ाए डॉलर के पसीने, दुनिया को दिखाई अपनी शक्ति

Stock Market Updates: शेयर बाजार में मामूली गिरावट, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज