• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी

Stock Market Today: अमेरिका की टैरिफ नीति के बाद से विश्व बाजार में काफी हलचल मची हुई हैं। सोने-चांदी की बढ़ती कीमत के बीच शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को एक बार फिर शेयर...
featured-img

Stock Market Today: अमेरिका की टैरिफ नीति के बाद से विश्व बाजार में काफी हलचल मची हुई हैं। सोने-चांदी की बढ़ती कीमत के बीच शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को एक बार फिर शेयर बाजार बड़ी बढ़त के साथ ओपन हुआ। शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद को माना जा रहा है।

सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी

शेयर बाजार में में गुरूवार को काफी तेजी देखने को मिली। गुरूवार को मार्केट खुलने के साथ ही बीएसई सेंसेक्स 287 अंक की तेजी के साथ 81,836 पर पहुंच गया। जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 25,089.75 पर था। बता दें भारतीय शेयर बाजार 12 सितंबर 2025 को लगातार 5वें दिन तेजी के साथ खुला।

निफ्टी 50 में सर्वाधिक तेजी वाले शेयर

अगर आज के कारोबार की बात करें तो निफ्टी 50 में सर्वाधिक तेजी वाले शेयर में इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक थे। जबकि जिन शेयर में गिरावट देखी जा रही है, उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, ज़ोमैटो (एटरनल), एचडीएफसी बैंक, टाइटन और टेक महिंद्रा शामिल हैं।

गुरुवार को बाजार हाल

गुरुवार को बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की थी। उस समय सेंसेक्स 41.30 अंक टूटकर 81,383.85 और निफ्टी 16.65 अंक गिरकर 24,956.45 पर खुला था। हालांकि, कारोबार के अंत में बाजार ने वापसी की और सेंसेक्स 123.58 अंक की बढ़त के साथ 81,548.73 पर तथा निफ्टी 32.40 अंक की तेजी के साथ 25,005.50 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज