• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाजार में दिखा झटका, सेंसेक्स-निफ्टी की चाल में आई हलचल

भारत ने जब 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया, तो सिर्फ सीमा पार ही नहीं, भारत के शेयर बाजार में भी हलचल देखने को मिली। मंगलवार की रात तीनों सेनाओं...
featured-img

भारत ने जब 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया, तो सिर्फ सीमा पार ही नहीं, भारत के शेयर बाजार में भी हलचल देखने को मिली। मंगलवार की रात तीनों सेनाओं के साझा ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के ठिकानों को खत्म किया गया, और बुधवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी की चाल बदल गई।

सुबह बाजार की शुरुआत सुस्त, फिर दिखा जोश

बुधवार की सुबह जैसे ही बाजार खुला, शुरुआती 10 मिनट तक सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में दिखे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। लेकिन जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर की खबरों की पुष्टि और डिटेल्स सामने आईं, बाजार ने मूड बदला और 200 अंकों की उछाल के साथ ग्रीन ज़ोन में पहुंच गया। वहीं, NSE निफ्टी भी 70 अंकों की तेजी लेकर 24,449 तक पहुंच गया। हालांकि, यह उछाल स्थायी नहीं रहा—30 मिनट के भीतर ही दोनों इंडेक्स फिर से लाल निशान में चले गए।

Pahalgam

तेजी और गिरावट के बीच झूलता बाजार

भारत द्वारा पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने का असर बुधवार को शेयर मार्केट में दिखाई दिया। एक तरफ जहां सेंसेक्स 80828 तक पहुंचने के बाद फिर गिरकर 100 अंक फिसला, वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 24,449 तक चढ़ा, फिर 30 अंकों की गिरावट आई। ये उतार-चढ़ाव सिर्फ आंकड़े नहीं थे, बल्कि ये भारत के जवाबी हमले पर बाजार की रिएक्शन था। युद्ध की आशंका और ग्लोबल संकेतों के मिले-जुले असर ने बाजार को अस्थिर बनाए रखा।

 इन शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी

पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों के खिलाफ की गई भारत की इस कार्रवाई के बाद बाद मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर दिखाई दिया। खास तौर पर तेजी मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में खास तौर पर देखने को मिली, जिससे निवेशकों का आत्मविश्वास मजबूत हुआ। इनमें भी Tata Motors में 4 फीसदी, PowerGrid में 2 फीसदी, Paytm में 5.71 फीसदी, PEL, CG Power, Mazgaon Dock के शेयरों में 3 से 5 फीसदी तथा SPAL, Timex, ICIL जैसे शेयरों में 8 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला।

Share Market Updates

हालांकि इस दौरान कुछ शेयरों में गिरावट भी देखी गई। खास तौर पर Asian Paints, Titan, TCS, L&T, Tech Mahindra जैसे दिग्गज शेयरों ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया, जो बाजार की अस्थिरता का संकेत था। माना जा रहा है कि अभी शेयर मार्केट में कुछ दिन और अस्थिरता का माहौल बना रह सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत इन आतंकी ठिकानों पर बरसी भारत की मिसाइलें?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर सर्जिकल कार्रवाई की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, इनमें बहावलपुर (जैश-ए-मोहम्मद HQ), मुरीदके (लश्कर-ए-तैयबा HQ) के साथ-साथ गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद को भी निशाना बनाया गया था। यह कार्रवाई भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन का हिस्सा थी, जिसने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को और मजबूत बना दिया।

बाजार ने भारत की कार्रवाई को सराहा, पर अस्थिरता बनी रही

ऑपरेशन सिंदूर के असर से बाजार ने पहले डर दिखाया, फिर भरोसा और अंत में सतर्कता। युद्ध की संभावनाओं के बीच भारतीय निवेशकों ने बहादुरी से प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था में अपना विश्वास जताया और मार्केट को उम्मीदों के मुताबिक बनाए रखा। हालांकि अभी आगे का माहौल क्या रहता है, इसी पर बाजार की दशा और दिशा निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें:

Operation Sindoor: अब भारत ने आतंकी ठिकानों की नई लिस्ट बनाई, पाकिस्तान को दी खुली चेतावनी

Operation Sindoor: जैश के ठिकानों पर हमला, मसूद अजहर समेत टॉप आतंकी मारे जाने की खबर!

Operation Sindoor की इनसाइड स्टोरी: कब बना प्लान, कहां हुआ एक्शन और कैसे कांपे पाकिस्तान के होश? जानिए पूरी डिटेल्स

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज