नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 120 अंक चढ़ा तो निफ्टी पहुंचा 24,400 पार

भारत-पाक सीमा पर तनाव भले ही चरम पर हो, लेकिन भारतीय शेयर बाजार इस माहौल में भी मजबूती दिखा रहा है। गुरुवार 8 मई को जब बाजार खुला तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर थे। जैसे-जैसे कारोबारी दिन...
02:18 PM May 08, 2025 IST | Sunil Sharma

भारत-पाक सीमा पर तनाव भले ही चरम पर हो, लेकिन भारतीय शेयर बाजार इस माहौल में भी मजबूती दिखा रहा है। गुरुवार 8 मई को जब बाजार खुला तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर थे। जैसे-जैसे कारोबारी दिन आगे बढ़ा, बाजार में आत्मविश्वास की लहर साफ नजर आई।

तेजी की ओर लौटे निवेशक, सेंसेक्स में 120 अंकों की छलांग

सुबह 9:30 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्स 34 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 80,771 पर कारोबार करता दिखा, लेकिन जल्दी ही यह रफ्तार पकड़ता चला गया और 120 अंकों की मजबूती के साथ उछल गया। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी भी 24,400 के पार पहुंच गया, जो इस स्तर पर निवेशकों की मजबूत पकड़ को दर्शाता है। टाटा मोटर्स के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला — करीब 3% की बढ़त के साथ यह स्टॉक टॉप गेनर बना। इसके अलावा एशियन पेंट्स, टाइटन और एलएंडटी के तिमाही नतीजों पर भी आज बाजार की नजर बनी हुई है।

बुधवार को भी बंद हुए थे पॉजिटिव ट्रेंड के साथ

एक दिन पहले यानी बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने छोटे लेकिन ठोस कदम बढ़ाए थे। सेंसेक्स 105 अंकों की बढ़त के साथ 80,746 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 24,414 के स्तर तक पहुंचा। बाजार का उतार-चढ़ाव भरा रुख इस बात का संकेत है कि निवेशक सतर्क जरूर हैं, लेकिन घबराए नहीं हैं। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,844 का ऊपरी स्तर और 79,937 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 24,449 का टॉप और 24,220 का बॉटम बनाया।

गिरावट से उबरने में कामयाब रहा बाजार

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अजीत मिश्रा के अनुसार, शुरुआती सत्र में बाजार ने ऑपरेशन सिंदूर के चलते हुई भू-राजनीतिक हलचलों की वजह से गिरावट देखी थी। लेकिन जल्द ही निवेशकों ने सकारात्मक रुख अपनाया और बाजार ने तेजी से रिकवरी की।

अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव

अमेरिकी केंद्रीय बैंक (यूएस फेडरल रिजर्व) ने एक बार फिर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। ये तीसरी बार है जब फेड ने दरों को यथावत रखा है। इस फैसले की वजह अमेरिकी अर्थव्यवस्था में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को बताया गया है। हालांकि, अमेरिका में शेयर बाजारों पर इसका असर निगेटिव रहा और वहां हल्की गिरावट देखने को मिली।

भारतीय शेयर मार्केट में दिखा लचीलापन

ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य कार्रवाई के बाद भी भारतीय बाजार जिस तरह से मजबूती से खड़ा है, वह देश की अर्थव्यवस्था और निवेशकों के आत्मविश्वास को दर्शाता है। आने वाले दिनों में तिमाही नतीजों, वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक घटनाओं के अनुसार बाजार की दिशा तय होगी।

यह भी पढ़ें:

Market Crash: वैश्विक बाजार में भूचाल, भारत में भी दिख रही मंदी की मार, जानें क्या है गिरावट की वजह

Stock Market: सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी में भी तेजी बरकरार ! आज कैसा रहा स्टॉक मार्केट ?

Stock Market: शेयर मार्केट खुलते ही बंपर कमाई ! सेंसेक्स की 400 अंकों की जंप, निफ्टी में भी तेजी

Tags :
apollo hospitalBSEBSE Sensexcrudehdfcheromotocorphind copperlive sensex updatesmsci indexNiftynifty50nmdcNSERVNLSensexsensex latest updatesSensex share priceSensex todayShare Marketshare market latest updatesstock marketstock market latest updatesstock market live updatesstock market todaystock Market Updatesvodafoneएनएसईनिफ्टीबीएसईबैंक निफ्टीसेंसेक्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article