• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Stock Market At Peak: बाज़ार में तेज़ी, बैंक और IT सैक्टर के वारे - न्यारे...

Stock Market At Peak: 4 अप्रैल को शेयर मार्किट में बड़ी तेज़ी देखने को मिली। बाज़ार का हाल सुधार से बेहतरी की तरफ लगातार कदम बढ़ा रहा है। ठीक एक दिन पहले ही बाज़ार में गिरावट रही थी। आज की...
featured-img

Stock Market At Peak: 4 अप्रैल को शेयर मार्किट में बड़ी तेज़ी देखने को मिली। बाज़ार का हाल सुधार से बेहतरी की तरफ लगातार कदम बढ़ा रहा है। ठीक एक दिन पहले ही बाज़ार में गिरावट रही थी। आज की उछाल ने चेहरों की खुशी लौटाई है। निफ्टी और सेंसेक्स में उछाल बना हुआ है। हालांकि बाज़ार बंद होते होते थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी परंतु वो भी पहले से बेहतर स्थिति में ही थी।

3 अप्रैल को थी गिरावट

3 अप्रैल की बात की जाए तो बाज़ार में गिरावट के साथ लाल निशान पर ही बंद हुआ था। बड़ी गिरावट नहीं थी, इसके चलते शेयर बाज़ार में खरीद का सिलसिला जारी रहा। ब्रोडर मार्केट में देखा जाए तो खरीद में कोई कमी नहीं आई। बीएसई लिसटेड कंपनियों में का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बुधवार 3 अप्रैल को 397.35 लाख करोड़ रहा था। वहीं 4 अप्रैल को तस्वीर बादल कर ऐसी बढ़त हुई कि अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर पर रहा।

क्या है बाज़ार का हाल

3 अप्रैल की हल्की गिरावट के बाद भी बाज़ार में ख़रीदारी बम्पर पर रही। इसके बाद 4 अप्रैल को बाज़ार शुरू होते ही तेज़ी आनी शुरू हो गयी थी। जो बाज़ार बंद होने तक बढ़त लेकर ही बंद हुई। बीएसई लिसटेड कंपनियों में का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार यानि 4 अप्रैल को 398.60 लाख करोड़ रुपए तक जा पहुंचा। बीएसई कंपनियों को भी बम्पर लाभ मिला है। 4 अप्रैल को बीएसई कंपनियों का मार्केट 1.25 लाख करोड़ रहा। इसका मतलब हुआ निवेशकों के लिए दिन खासा फायदेमंद रहा। निवेशकों की वेल्थ में लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई।

HDFC टॉप पर

बाज़ार के दौरान सेंसेक्स 74,501 रह कर आल टाइम हाई पर बना, हालांकि इसके बाद हल्की गिरावट देखने को मिली। दूसरी तरफ निफ्टी ने 22,619 तक का हाइक बनाया। इसके बाद बाज़ार बंद होते होते थोड़ी गिरावट आई। निफ़्ट में फिर भी 80 पॉइंट कि तेज़ी बनी रही। बाज़ार बंद होते होते निफ्टी 22,514 पर बंद हुआ। एचडीएफ़सी टॉप गेनर रहा,  सेंसेक्स वहीं 30 शेयरों में से 21 में तेज़ी पर ही रहा। 9 शेयरों में गिरावट भी हुई।

कौन से स्टॉक बढ़ रहे हैं?

बीएसई सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक 2.25 फीसदी चढ़कर बाजार को बड़ी बढ़त दे रहा है। एनटीपीसी में 1.28 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.89 फीसदी की तेजी है। पावरग्रिड में 0.73 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक में 0.65 फीसदी का सुधार हुआ। इसके अलावा टाटा के कई शेयर बढ़ रहे हैं जैसे टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, एचयूएल और एलएंडटी।

ये भी पढ़ें: GT VS PBKS: गलती करने वाला खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच, जीत पंजाब के हिस्से…

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज