• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 592.67 अंक टूटा

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली हैं। सेंसेक्स 592.67 अंक गिरकर 84,404.46 पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 176.05 अंक गिरकर 25,877.85 पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के आक्रामक रुख के...
featured-img

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली हैं। सेंसेक्स 592.67 अंक गिरकर 84,404.46 पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 176.05 अंक गिरकर 25,877.85 पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के आक्रामक रुख के चलते गुरुवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 48 पैसे गिरकर 88.70 पर बंद हुआ।

24 शेयर गिरावट पर बंद हुए

BSE के टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयर गिरावट पर बंद हुए, जबकि 6 शेयर चढ़कर बंद हुए। भारती एयरटेल में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही। ऑटो, आईटी और बैंक समेत सभी सेक्‍टर्स रेड जोन में कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार के इस गिरावट में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज , एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाटा स्टील जैसे शेयर टूट गए।

वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में बड़ी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में आज (30 अक्टूबर) वोडाफोन-आइडिया (Vi) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान करीब 12 प्रतिशत टूट गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर Vi का शेयर 8.21 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 9.37 रुपये था। निवेशकों में कंपनी के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ी है, जिससे बिकवाली का दबाव साफ दिखाई दिया।

ये भी पढ़े:

GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज