Rupali Ganguly: टीवी की 'अनुपमा' जीती हैं बेहद लग्जरी लाइफ, जानिए कितनी दौलत की मालकिन हैं एक्ट्रेस
Rupali Ganguly Net Worth: रुपाली 'Anupama' सीरियल में रुपाली गांगुली अनुपमा के किरदार में इस कदर ढल गईं जैसे मानों ये किरदार सिर्फ और सिर्फ उन्हीं के लिए ही बना हो. रुपाली का ये सीरियल जब से ऑन - एयर हुआ है तब से लगातार TRP में नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है. इस शो में वैसे तो कई किरदार हैं लेकिन शो का पूरा जिम्मा अगर किसी के कंधों पर है तो वो रुपाली गांगुली ही हैं. लेकिन क्या आपको पता है. रुपाली टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक है और एक बिज़नेस वुमन भी है. जानिए रुपाली गांगुली से जुड़ी वो बातें जो आप शायद नहीं जानते होंगे.
रुपाली गांगुली को हर घर में उनके किरदार की वजह से लोग खूब पहचानते हैं.. इस किरदार और सीरियल को सक्सेस मिलते ही रुपाली ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुपाली एक एपिसोड के करीब 3 लाख रुपये लेती हैं. इतनी मोटी रकम बतौर सैलरी लेने वाली रुपाली टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं. यहां तक कि रुपाली की सैलरी बाकी सभी उनके को- एक्ट्रेस से ज्यादा है.
रूपाली गांगुली की नेट वर्थ कितनी है?
अनुपमा का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली की नेट-वर्थ कितनी है...इसकी कोई एक्यूरेट इनफार्मेशन तो नहीं है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रुपाली की नेट वर्थ 25 करोड़ रुपये है. वहीं रुपाली के पति आश्विन के वर्मा (Ashwin K Verma) और बेटे के साथ मुंबई के हाई राइज अपार्टमेंट में रहती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुपाली मुंबई के जिस अपार्टमेंट में रहती हैं वो काफी ज्यादा लक्ज़री है. एक्ट्रेस के घर में 3 बेडरूम्स और लक्ज़री लिविंग रूम है. इसके साथ ही बालकनी व्यू भी काफी अच्छा है.
रूपाली गांगुली का कार कलेक्शन
इन सबके अलावा एक्ट्रेस के पास बेहतरीन कार कलेक्शन है. जिसमें Jaguar XJ के अलावा महिंद्रा थार है. Jaguar XJ की कीमत करीब 90 लाख और Mahindra Thar की कीमत 16 लाख रुपये है.
रूपाली गांगुली का इनकम सोर्स क्या है?
बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि रुपाली बिज़नेस वुमन भी है. इ-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रुपाली गांगुली एक एडवरटाइजिंग कंपनी की को-फाउंडर भी है. ये कंपनी रुपाली के पिता अनिल गांगुली ने साल 2000 में शुरू की थी. ये कंपनी फिल्म के अलावा कमर्शियल यानी की एडवरटाइजिंग का भी काम करती है.
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.