• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Retail Inflation: आम आदमी के लिए बड़ी राहत, महंगाई दर में बड़ी गिरावट

Retail Inflation: देशभर में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। सरकार की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 0.25 फीसदी पर पहुंच...
featured-img

Retail Inflation: देशभर में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। सरकार की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 0.25 फीसदी पर पहुंच गई। जो पहले सितंबर में 1.54 फीसदी थी। सरकार की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार भारत में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में रिकॉर्ड 0.25 प्रतिशत के निचले स्तर पर पहुंच गई है।

आम आदमी के लिए बड़ी राहत

खुदरा महंगाई दर के कम होने से इसका सीधा असर जनता पर भी पड़ता है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि महंगाई दर और खाद्य महंगाई दर में गिरावट की वजह जीएसटी दरों में कमी आना, ऑयल, सब्जियों, फलों, अंडों, फुटवियर, अनाज और ट्रांसपोर्ट की कीमतें घटना है। फूड इंडेक्स अक्टूबर में -5.02 फीसदी पर रहा। जबकि सितंबर में यह -2.3 फीसदी था यानी अनाज, सब्जियों और तेल जैसी जरूरी चीजों के दामों में और राहत मिली है।

10 वर्षों में सबसे निचला स्तर

बता दें खुदरा महंगाई दर में इस महीने काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई घटकर सिर्फ 0.25% रह गई, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे निचला स्तर है। महंगाई की दर में यह गिरावट खाद्य कीमतों में निरंतर नरमी के कारण आई है। सब्जियों की कीमत लगातार छह महीनों से गिर रही हैं, अक्टूबर में 5.02% तक की कमी देखी गई।

क्या हैं खुदरा महंगाई दर..?

खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) वह दर है जो बताती है कि उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में समय के साथ औसतन कितनी बढ़ोतरी हुई है। इसे मुख्य रूप से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार पर मापा जाता है और यह एक आर्थिक संकेतक है जो बताता है कि आम आदमी के लिए जीवन-यापन कितना महंगा या सस्ता हो रहा है।

ये भी पढ़ें:

Satish Shah Death: नहीं रहे अभिनेता सतीश शाह, 74 की उम्र में ली अंतिम सांस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज