नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बजट से पहले जनता को बड़ी राहत, गैस सिलेंडर की रेट में 7 रुपये की कटौती

कमर्शियल सिलेंडर खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है। प्रत्येक राज्य में कमर्शियल सिलेंडर करीब 7 रुपए सस्ता हो गया है।
11:17 AM Feb 01, 2025 IST | Surya Soni
कमर्शियल सिलेंडर खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है। प्रत्येक राज्य में कमर्शियल सिलेंडर करीब 7 रुपए सस्ता हो गया है।
featuredImage featuredImage

LPG Cylinder Price: बजट से पहले आम जनता के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। एलपीजी सिलेंडर के दाम बजट से पहले कम हुए हैं। यह आगे आने वाले दिनों के लिए शुभ संकेत माने जा रहे हैं। बता दें तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के दाम में बदलाव करती है। फरवरी के इस महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडर के 7 रुपए की कटौती हुई है। हालांकि ये कटौती घरेलू सिलेंडर में ना होकर 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है।

कमर्शियल सिलेंडर अब 1797 रुपये का हुआ

बता दें तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन कमर्शियल सिलेंडर खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है। प्रत्येक राज्य में कमर्शियल सिलेंडर करीब 7 रुपए सस्ता हो गया है। अगर बात करें दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत की तो 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 1797 रुपये का मिलेगा। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की रेट में 7 रुपए की कटौती हुई है।

पिछले महीने भी कम हुए थे एलपीजी सिलेंडर के दाम

बता दें घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में पिछले काफी समय से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती देखने को मिल रही है। पिछले महीने जनवरी 2025 में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 14 रूपए की कटौती हुई थी। बता दें सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीाख को सिलेंडर के दाम तय करती हैं।

LPG गैस सिलेंडर के ताजा रेट

दिल्ली: 1797 रुपये
कोलकाता: 1907 रुपये
मुंबई: 1750 रुपये
चेन्नई: 1960 रुपये
जयपुर: 1825 रुपये

ये भी पढ़ें: Budget 2025 : कुछ देर में होगी कैबिनेट की बैठक, बजट को दी जाएगी मंजूरी

Tags :
2025 budgetBudget 2025budget 2025 expectationsbudget latest newsbudget newsbudget updatesCommercial LPG PriceFinance Ministerfm nirmala sitharamanIndia Budgetlpg gas cylinder priceLPG PriceLPG Price TodayLPG Subsidy 2025LPG सिलेंडर की नई कीमतNirmala Sitharamanunion budgetएलपीजी गैस सिलेंडर कीमत 2025घरेलू गैस सिलेंडर रेटबजटबजट 2025 LPG कीमतयूनियन बजट 2025

ट्रेंडिंग खबरें