इंफोसिस के इस अधिकारी ने अचानक इस्तीफा क्या दिया? कैंसिल हो गई 12,475 करोड़ की AI डील
Infosys Deal: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस को बड़ा झटका लगा है. कंपनी की 1.5 अरब डॉलर (करीब 12,475 करोड़ रुपए) की एक डील कैंसिल हो गई है. ऐसा कंपनी के एक बड़े ऑफिसर के इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद ही हुआ है.
आईटी कंपनी इंफोसिस ने 1.5 अरब डॉलर (12,475 करोड़ रुपए) की एक डील कैंसिल कर दी है. कंपनी एक ग्लोबल कंपनी के साथ ये डील करने वाली थी. इसे लेकर दोनों के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर भी हुए थे, लेकिन अंत में होने वाला मास्टर एग्रीमेंट अब नहीं होने जा रहा है. ये खबर ऐसे समय आई है जब दो हफ्ते पहले ही कंपनी के एक बहुत बड़े ऑफिसर ने इस्तीफा दिया है.
इंफोसिस ने स्टॉक मार्केट के साथ डील कैंसिल होने की डिटेल शेयर की है. इसके हिसाब से ग्लोबल कंपनी और इंफोसिस के बीच इसी साल 14 सितंबर 2023 को एमओयू साइन हुआ था. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक दोनों कंपनी का एमओयू फाइनल एग्रीमेंट तक नहीं पहुंच सका है. अगर ये डील होती तो अगले 15 सालों में इंफोसिस को 12,475 करोड़ रुपए का रिवेन्यू मिलता.
AI के यूज को लेकर होनी थी डील
एमओयू के मुताबिक इस डील के तहत ग्लोबल कंपनी अगले 15 साल में इंफोसिस के प्लेटफॉर्म और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) सॉल्युशंस का इस्तेमाल करके अपने कस्टमर्स के लिए डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर काम करती. इंफोसिस ने ना तो डील कैंसिल होने की कोई वजह बताई है और ना ही ग्लोबल कंपनी का नाम सार्वजनिक किया है.
CFO ने अचानक दिया था इस्तीफा
हालांकि ये खबर कई मायनों में चौंकाने वाली है, क्योंकि इस डील के कैंसिल होने से ठीक 2 हफ्ते पहले ही इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय ने अचानक से इस्तीफा दे दिया था. वह 6 साल से इस पद पर बने हुए थे. ऐसे में इतनी बड़ी डील का कैंसिल होना वाकई ताज्जुब वाला है.
वहीं ये इशारा करता है कि भारत का आईटी बिजनेस लगातार चुनौतियों का सामना कर रहा है, जो बीते 2-3 साल से उसके लिए बनी हुई हैं. हालांकि इंफोसिस का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 3.17 प्रतिशत बढ़कर 6,212 करोड़ रुपए रहा है.
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.